कवर्धा : कवर्धा में तेज रफ्तार (High Speed) का कहर खत्म नहीं हो रहा है. शनिवार को एक बार फिर से एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त कार कवर्धा जिले के पिपरिया के नायब तहसीलदार की है. हालांकि नायब तहसीलदार दुर्घटना के वक्त कार में नहीं थी. नायब तहसीलदार के पति सुखसागर चौहान अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार में सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 (Raipur-Jabalpur National Highway 30) के रानीसागर गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से कार टकरा गई.
कार के उड़े परखचे
दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए हैं. कार चला रहे नायब तहसीलदार के पति सुखसागर चौहान और उनके दो दोस्त जख्मी हुए हैं. जबकि एक की हालत गभीर बनी हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त कार तेज रफ्तार में थी. जिस तहर से कार के परखचे उड़े हैं, उसके अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितनी रफ्तार में रही होगी. दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को वाहन से निकलकर कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.