ETV Bharat / state

कवर्धा: जिला प्रशासन हुआ सख्त, कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करते 6 दुकान सील

कवर्धा कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने 6 दुकानों को सील कर दिया है, वहीं सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई की गई है.

shop seal
दुकान सील
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:42 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कवर्धा में भी रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कवर्धा के कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम कड़ी कार्रवाई कर रही है.

कवर्धा में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम को लेकर कवर्धा नगरपालिका के सभी 27 वार्ड को कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस दौरान किसी भी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके कुछ व्यपारी नियमों को ताक पर रखकर सामान बेच रहे हैं. नगरीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है.

kawardha containment zone
कवर्धा कंटेनमेंट जोन

6 दुकान सील

कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान पुलिस ने राजमहल चौक, लालपुर रोड, देवांगन पारा समेत 6 दुकानों को सील किया है. साथ ही सड़क पर बेवजह घुम रहे लोगों पर भी कार्रवाई की है. कवर्धा शहर को पिछले एक सप्ताह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बार-बार लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की थी. बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे है.

action against people roaming unnecessarily
बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 1 हजार 998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 88 हजार 181 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 927 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 690 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 हजार 083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 53 लोगों की मौतें हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55 लाख 62 हजार 664 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 44 लाख 97 हजार 868 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9 लाख 75 हजार 861 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हजार 935 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कवर्धा में भी रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कवर्धा के कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम कड़ी कार्रवाई कर रही है.

कवर्धा में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम को लेकर कवर्धा नगरपालिका के सभी 27 वार्ड को कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस दौरान किसी भी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके कुछ व्यपारी नियमों को ताक पर रखकर सामान बेच रहे हैं. नगरीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है.

kawardha containment zone
कवर्धा कंटेनमेंट जोन

6 दुकान सील

कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान पुलिस ने राजमहल चौक, लालपुर रोड, देवांगन पारा समेत 6 दुकानों को सील किया है. साथ ही सड़क पर बेवजह घुम रहे लोगों पर भी कार्रवाई की है. कवर्धा शहर को पिछले एक सप्ताह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बार-बार लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की थी. बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे है.

action against people roaming unnecessarily
बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 1 हजार 998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 88 हजार 181 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 927 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 690 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 हजार 083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 53 लोगों की मौतें हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55 लाख 62 हजार 664 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 44 लाख 97 हजार 868 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9 लाख 75 हजार 861 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हजार 935 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.