ETV Bharat / state

स्कूल को इंग्लिश मीडियम किए जाने के विरोध में छात्र, DEO ऑफिस के बाहर दिया धरना

नवीन हायर सेकंडरी स्कूल को हिंदी मीडियम से इंग्लिश मीडियम में बदलने के खिलाफ स्कूली बच्चों ने मोर्चा खोल दिया है.

धरने पर बैठे छात्र
धरने पर बैठे छात्र
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:45 PM IST

कवर्धा : शहर के नवीन हायर सेकंडरी हिंदी मीडियम स्कूल को अगले सत्र से इंग्लिश मीडियम किए जाने के फैसले के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है. इस फैसले के विरोध में स्कूल के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

छात्रों ने दिया धरना.

प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने उनके हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदलने का फैसला लिया है, जिसके चलते स्कूल के 700 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को दूसरे स्कूल में शिफ्ट होना पड़ेगा.

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी जिलों में एक या दो शासकीय स्कूलों को पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के लिए इंगलिश मीडियम किया जाएगा, ताकि गरीब बच्चों को निजी इंग्लिश मिडियम स्कूल में मोटी फीस न देना पड़े.

नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल को किया जाएगा इंग्लिश मिडियम

सीएम की घोषणा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शहर के नवीन हायर सेकंडरी स्कूल का चयन किया और स्कूल को इंग्लिश मीडियम में बदलने के लिए प्रमुख सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है. जब इस बात की जानकारी स्कूली बच्चों को हुई तो वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स इसका विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और शिक्षा अधिकारी से नवीन हायर सेकंडरी स्कूल की जगह दूसरे किसी स्कूल को इंग्लिश मीडियम में बदलने की मांग की.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद लिया गया है फैसला

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही ये फैसला लिया गया है. जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाना है और इस लिहाज से नवीन हायर सेकंडरी को स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चुना गया है. क्योंकि ये स्कूल शहर के बीच में है और भविष्य में यदि और जगह की जरूरत पड़ती है तो इस स्कूल के आगे-पीछे बड़ा मैदान है, जिसका उपयोग किया जा सकता है.

कवर्धा : शहर के नवीन हायर सेकंडरी हिंदी मीडियम स्कूल को अगले सत्र से इंग्लिश मीडियम किए जाने के फैसले के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है. इस फैसले के विरोध में स्कूल के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

छात्रों ने दिया धरना.

प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने उनके हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदलने का फैसला लिया है, जिसके चलते स्कूल के 700 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को दूसरे स्कूल में शिफ्ट होना पड़ेगा.

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी जिलों में एक या दो शासकीय स्कूलों को पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के लिए इंगलिश मीडियम किया जाएगा, ताकि गरीब बच्चों को निजी इंग्लिश मिडियम स्कूल में मोटी फीस न देना पड़े.

नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल को किया जाएगा इंग्लिश मिडियम

सीएम की घोषणा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शहर के नवीन हायर सेकंडरी स्कूल का चयन किया और स्कूल को इंग्लिश मीडियम में बदलने के लिए प्रमुख सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है. जब इस बात की जानकारी स्कूली बच्चों को हुई तो वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स इसका विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और शिक्षा अधिकारी से नवीन हायर सेकंडरी स्कूल की जगह दूसरे किसी स्कूल को इंग्लिश मीडियम में बदलने की मांग की.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद लिया गया है फैसला

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही ये फैसला लिया गया है. जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाना है और इस लिहाज से नवीन हायर सेकंडरी को स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चुना गया है. क्योंकि ये स्कूल शहर के बीच में है और भविष्य में यदि और जगह की जरूरत पड़ती है तो इस स्कूल के आगे-पीछे बड़ा मैदान है, जिसका उपयोग किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.