कवर्धाः लॉकडाउन के दौरान पंडरिया के ग्राम पंचायत कुन्डा में सरपंच और सचिव ने हितग्राहियों को घर-घर जाकर पेंशन राशि का वितरण किया. शासन की योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मुख्यमंत्री पेंशन, सूखा राहत योजना, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के कुल 343 हितग्राहियों को फरवरी और मार्च महीने के पेंशन का वितरण किया गया, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने की भी समझाइश लोगों को दी गई.
सरपंच महेश्वर साहू ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग अपना पेंशन लेने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई हितग्राहियों का गुजारा पेंशन से ही होता है, जिसे देखते हुए उन्होंने लोगों को घर-घर जाकर पेंशन राशि का वितरण किया, साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है.