कवर्धा: सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नौ दिन तक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
नाबालिग के परिजनों ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध युवक घर से फरार पाया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे कोरबा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिग को बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि युवक शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगाकर ले गया था.
छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई रेप की घटनाएं-
- 21 दिसंबर को रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पिता पर 7 साल की मासूम बच्ची से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
- 18 दिसंबर को कवर्धा के कुंडा इलाके में नाबालिग लड़की से आरोपी ने पहले रेप किया. युवती गर्भवती हो गई होने के बाद अरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया.
- 18 दिसंबर को बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती से तीन युवकों ने रेप किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवती को रास्ते से जबरन अगवा किया था.
- 18 दिसंबर को सरगुजा के सीतापुर में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजांम दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 2 नाबालिगों को कस्टडी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- 7 दिसंबर को सरगुजा संभाग के राजपुर थाने के बगाडी गांव में छात्रा के साथ 13 दिनों में 8 लड़कों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- 21 नवंबर को बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता को शराब पिलाकर पति और ससुर ने दुष्कर्म किया है. परेशान महिला ने पड़ोसियों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने मायके वालों को इसकी सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
- 4 नवंबर को सीतापुर में 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक सुनील अगरिया को गिरफ्तार कर लिया है.
- 3 नवंबर को सीतापुर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस सामने आया. नाबालिग परिजनों के साथ सीतापुर थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले
साल | बलात्कार |
2015 | 1561 |
2016 | 1627 |
2017 | 1926 |
2018 | 2091 |
2019-20 | 2520 |
देश में बलात्कार के मामले
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से रेप होता है. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध दर में 4.5% की वृद्धि हुई.
बच्चियों के खिलाफ अपराध
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.