कवर्धा: क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने से पहले धुर प्रतिद्वंद्वी माइंड गेम खेलते हुए एक दूसरे को कमजोर बताने की कोशिश करते हैं, ताकि अगले की रणनीति को कमजोर किया जा सके. छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पर घपले घोटाले का आरोप लगाने और भागवान राम के नाम पर घेरने के बाद अब भाजपा भी माइंड गेम खेलने पर उतर चुकी है. हर मोर्चे पर बघेल सरकार को कमजोर दिखाकर मतदाताओं को कन्फ्यूज करने की कोशिश हो रही है. इसी कन्फ्यूजन से कांग्रेसी वोट बैंक में सेंध लगाने की योजना है. छत्तीसगढ़ के स्थानीय नेताओं के साथ ही केंद्र से आने वाला हर नेता अब इसी रणनीति पर चल रहा है.
चंद्रनाहुन समाज के कार्यक्रम में रमन ने किया ये दावा: कवर्धा में 10 जून को चंद्रनाहुन कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सफाया होने का दावा किया. भूपेश सरकार पर हमला करते हुए रमन सिंह ने कहा कि "ये जनता को गुमराह कर रहे हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इनका काम छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा पहुंचाना है. इसलिए भूपेश बघेल को धोखे में नहीं रहना चाहिए."
भाजपा के पास है केवल 14 सीटें: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस के पास 71 तो भारतीय जनता पार्टी के पास 14 सीट है. बाकी की 5 सीटों में से 3 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और दो सीटें बहुजन समाज पार्टी के पास हैं. छत्तीसगढ़ में इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस 75 से अधिक सीटें लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस का भ्रम करार दिया है.