कवर्धा : शहर के 3 निजी अस्पताल में इनकम टैक्स (IT) विभाग ने छापा मारा है. टैक्स चोरी की आशंका की वजह से इनकम टैक्स विभाग के 30 सदस्य छापेमारी के लिए शहर में हैं. अस्पतालों में IT की टीम कागजात खंगाल रही है.
परिहार हॉस्पिटल, रूपजीवन हॉस्पिटल और स्नेहा क्लीनिक में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ का मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया गया है और कागजात खंगाले जा रहे हैं.