कवर्धा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले हर ओर सिर्फ कांग्रेस का ही नाम था.लेकिन चुनाव से चंद महीने पहले ऐसी फिजा बदली कि सत्ता वापसी के लिए रास्ता बना रही कांग्रेस ने यू टर्न पकड़ लिया. बीजेपी की इस जीत में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की हार हुई. बात करें कवर्धा की तो यहां की दोनों विधानसभा सीट बीजेपी के कब्जे में हैं.जिसमें से कवर्धा विधानसभा से पहली बार जीतकर आए विजय शर्मा प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने वाले हैं.विजय शर्मा का नाम इससे पहले शायद ही कभी इतना सुर्खियों में रहा हो.लेकिन कुछ महीने पीछे जाए तो आपको समझ में आएगा कि विजय शर्मा ने बीजेपी के लिए क्या किया है.
कवर्धा झंडा विवाद के बाद भेजे गए थे जेल : कवर्धा में पिछले साल दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट का धार्मिक झंडा हटाया था. इस विवाद के बाद माहौल खराब हुआ. इलाके में कर्फ्यू लगा.प्रदेश सरकार ने इसे साजिश बताते हुए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही साथ पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं समेत विजय शर्मा को भी हिंसा भड़काने के लिए जेल भेजा था.मामला ठंडा होने के बाद विजय शर्मा जेल से बाहर तो आ गए.लेकिन उसी दिन से अन्याय के खिलाफ रणनीति बनानी शुरु की.जिसका नतीजा ये था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ मैदान में उतारा. और जो हुआ उसका गवाह पूरा छत्तीसगढ़ बना.
हिंदुओं के बीच हुए लोकप्रिय : कवर्धा में विजय शर्मा की छवि जेल जाने के बाद फायर ब्रांड हिंदू नेता के तौर पर बनीं. चुनावी रैलियों में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आए.दोनों ही नेताओं ने कवर्धा की जनता से विजय शर्मा के लिए वोट मांगे.साथ ही साथ हिंदू धर्म की दुहाई देते हुए ये भी कहा कि यदि एक बार फिर अकबर आया तो आने वाले सौ साल तक अकबर ही आएंगे. हिमंता बिस्वा का ये भाषण कहीं ना कहीं जनता के मन को भी छू गया.और विजय शर्मा ने पिछला चुनाव सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले नेता को 40 हजार मतों के अंतर से हरा दिया. आईए जानते हैं कौन हैं प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा
विजय शर्मा का राजनीतिक सफर
- 2023: कवर्धा विधायक, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़
- 2022 : प्रदेश महामंत्री बीजेपी
- 2016-2020 : प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा छत्तीसगढ़
- फरवरी 2020 : (4 वर्षों के लिए) जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 कबीरधाम
- मई 2015 - दिसम्बर 2015 : जिला अध्यक्ष कबीरधाम
- फरवरी 2015 - जनवरी 2020 : जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
- 2011 - मई 2015 : जिला महामंत्री, कबीरधाम
- 2008 - 2010 : जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा
- 2004 -2008 : जिलाध्यक्ष, भाजयुमो
- 2001-2003 : बीजेपी कार्यकर्ता
- 1993 - 1994 : छात्र संगठन में सक्रिय
- 1989 - 1991: एबीवीपी सहसंयोजक कवर्धा
पारिवारिक पृष्ठभूमि और शिक्षा : विजय शर्मा के पिता का नाम स्वर्गीय रतन लाल शर्मा है. 19 जुलाई 1973 में विजय का जन्म हुआ. शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो भोपाल के भोज यूनिवर्सिटी से एमसीए, 1997 में इंग्लिश में डिप्लोमा और 1996 में भौतिकी शास्त्र में एमएससी की है. विजय शर्मा को छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान है.