कवर्धा: जिला प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रखने के लिए हर तरीका अपना रहा है. इसके तहत बुधवार को प्रशासन की ओर से बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों पर 100 रुपए का चालान काटकर कार्रवाई की गई, साथ ही लोगों को मास्क भी बांटा जा रहा है.
लॉकडाउन में लोगों को सुरक्षित रखने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. जिन जिलों में अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं आया है, वहांं प्रशासन ने कुछ दुकानें अतिरिक्त खोली हैं. ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ाया गया है. कवर्धा में भी जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रखने की अनुमति दे दी है, साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
हो रही चालानी कार्रवाई
ज्यादा दुकानें खुलने से शहर में भीड़भाड़ की स्थिति बन रही है. लोग लापरवाही करते हुए बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिन पर पुलिस-प्रशासन चालानी कार्रवाई कर रही है. चौक-चौराहे पर राजस्व पुलिस और नगरपालिका की टीम बिना मास्क पहने हुए लोगों को रोककर 100 रुपए का चालान काटकर रसीद के साथ ही एक मास्क भी दे रही है, ताकि लोग जागरूक हों और मास्क पहनकर ही बाहर निकलें.