कर्वधा: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब की खेप जब्त की है. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 17 हजार रुपये है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी बलिराम को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चिल्हाटी के एक युवक ने भारी मात्रा में देशी शराब अवैध तरीके से छिपा कर रखा था. सूचना के बचाद पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और शराब जब्त किया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब को खेत में पैरावट के नीचे छिपा कर रखा था. शराब की कीमत तकरीबन 1 लाख 17 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बलिराम को गिरफ्तार कर लिया है.