कवर्धा : मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सीमा मे बुधवार सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों से पुलिस से अधुनिक हथियार भी बरामद किया है.(police naxalite encounter on mp border)
क्यों कवर्धा नक्सलियों के लिए है जरुरी : छत्तीसगढ़ कवर्धा का सरहद और मध्यप्रदेश सीमा से लगे जंगलों को नक्सली सेफ जोन मानते है. घटना को अंजाम देने के बाद जंगलों मे छिप जाते हैं. घना जंगल होने के कारण नक्सली बच निकलते हैं. लगातार नक्सलियों का मूवमेंट मध्यप्रदेश की बालाघाट जिला, मंडला जिला और छत्तीसगढ़ की कवर्धा जिला,राजनांदगांव जिला पुलिस को मिलते रहती है. दोनों ही राज्य की पुलिस लगातार सीमावर्ती क्षेत्र मे ज्वाइन ऑपरेशन चलाकर करावाई करने सर्चिंग करती है.
कहां हुई मुठभेड़ : बुधवार सुबह मध्यप्रदेश पुलिस सुपखार जंगल में सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान लगभग 20 नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दो नक्सली की मौत हो गई. अपने साथी को मरता देख नक्सली भाग निकले. पुलिस टीम ने दो नक्सली के शव और आधुनिक हथियार बरामद कर लिया है. घटना की खबर मिलते ही कवर्धा पुलिस अलर्ट हो गई है और जिले के जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें- कवर्धा में शराबी कर्मचारी का हंगामा
कवर्धा जिले में सर्चिंग तेज : एसपी लाल उमेद सिंह (SP Lal umed Singh) ने बताया कि ''सीमा से लगे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो नक्सली की मौत की खबर मिली है. कवर्धा जिले के जंगलों मे भी सर्चिंग तेज कर दिया गया है.''