कवर्धा: अनलॉक-1 में शासन और प्रशासन ने दुकानदारों/व्यवसायों को छूट दी गई है. सेवाओं के संचालन के लिए शासन ने नियम जारी किए हैं. लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शासन के आदेश का उल्लंघन कर ढाबा में भीड़ इकट्ठा करने पर मोनू ठाकुर, टीटू बाधव,भुनेश्वर तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
लॉकडाउन में ढाबा संचालन की मिली अनुमति
देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच लॉकडाउन के कारण शासन और प्रशासन ने लोगों को जरूरी सुविधाओं के साथ-साथ ढाबा संचालक करने की अनुमति दी है. शासन ने ढाबा में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
ढाबा में फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन
जिले के तीन ढाबा, हाईवे ढाबा, रानी सागर ढाबा, पंजाबी ढाबा संचालकों ने प्रशसान का आदेश न मानते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया.
ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई
शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची. पुलिस ने ढाबा संचालकों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया.
कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा
शासन के निर्देश के अनुसार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए शासन ने छूट के लिए नियम बनाए है. उसके बावजूद लोग चीजों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.