कवर्धा: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि चोर दुकान, मकान के साथ ही अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का है, जहां सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोर शनि मंदिर की दान पेटी ही उखाड़ ले गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई. बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी धूर सिंह भास्कर, निवासी छिरहा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने दान पेटी और उसकी राशि 4143 रुपए बरामद किया.
जिले में लगातार हो रही हैं चोरियां: दुकान, मकान और धार्मिक स्थलों में हो रही चोरियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. इससे जिलेवासियों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि पुलिस चोरी के आरोपी को गिरफ्तार भी कर रही है. लेकिन, बड़े चोरी के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पिछले एक महीने में जिलेभर में लगभग दर्जन चोरी की वारदातें सामने आईं, जिसमें चोरी की घटना के आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
यह भी पढ़ें- जशपुरः लक्ष्मी गुड़ी मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ
आरोपी को न्यायालय में किया जा रहा पेश: जिले के एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात नगर के शनि मंदिर के दान पेटी की चोरी की घटना हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई की. आरोपी धुर सिंह भास्कर निवासी छिरहा को गिरफ्तार कर चोरी की सामग्री और राशि को जब्त किया गया. चोरी के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.