कवर्धा: शहर से सटे जरती गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी को 8 घंटे के भीतर ढूंढ निकला है. आरोपी जगेसर यादव के पर अपने भतीजे की पत्नी की हत्या का आरोप है.
मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है. आरोपी जगेसर यादव अपने भतीजे की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था और कई बार उससे प्यार का इजहार भी कर चुका था, लेकिन उसकी बहु इनकार कर रही थी और जगेसर से दूरियां बढ़ाने लगी थी. जिससे नाराज जगेसर ने उसकी हत्या कर दी.
बताते हैं, घटना वाले दिन मृतिका किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रही थी, जिसे जगेसर ने देखा लिया और गुस्से में आ गया. इसके बाद उस शख्स के जाते ही जगेसर महिला के घर में घुसकर उसपर सब्बल से हमला कर दिया. जिससे महिला खून से लथपथ होकर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें:-कवर्धा: खेत में मिली लापता शख्स की लाश, 6 दिन से लापता था मृतक
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर 8 घंटे के भीतर ही आरोपी को गांव के मसान खार के एक मकान से हत्या में इस्तेमाल किए सब्बल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामाला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.