कवर्धा:कवर्धा के पंडरिया थाना क्षेत्र में बेटी के साथ भूख हड़ताल पर बैठे शख्स को पुलिस थाने ले (person sitting with His daughter hunger strike in Kawardha ) गई. दरअसल, नरेन्द्र तिवारी ने सीएमओ के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से वह दुखी था. इसलिए उसने प्रशासन से भूख हड़ताल की अनुमति मांगी थी. लेकिन उसे भूख हड़ताल की परमिशन नहीं मिली. जिसके बाद वह गांधी मैदान में अपनी बेटी के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गया.
जैसे ही यह खबर आला अधिकारियों को मिली. जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन के लोग गांधी मैदान पहुंचे और वहां से उस शख्स को हटने के लिए कहा.लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने नरेन्द तिवारी का समझाइश दी. हालांकि वो नहीं माने. जिसके बाद पुलिस बलपूर्वक उसे उठाकर थाने ले गई है. थाने में भी उसे परमिशन लेकर बैठने के लिए कहा गया है. परमिशन के बगैर भूख हड़ताल करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.