ETV Bharat / state

VIDEO : घूमने जा रहे पर्यटकों के सामने अचानक आ गया बाघ - बांदा के जंगल

बांदा के जंगलों में पर्यटको के सामने घूमता हुआ बाघ आ गया.

अचानक आ गया बाघ
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:36 PM IST

कवर्धा : विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर यानी बांदा के जंगलों से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में एक बाघ बड़ी ही शान से सड़क पर चहल-कदमी करते नजर आ रहा है. बाघ जिस समय सड़क पर आया, इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

पर्यटकों के सामने अचानक आ गया बाघ

कवर्धा के रहने वाले गावहर खान ने ये वीडियो बनाया है उन्होंने बताया कि, 'चिल्फी के जंगलो में जब वे अपने दोस्तों के साथ कवर्धा से सुपखार जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर बाघ को घूमते देखा.

पर्यटक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि, 'बाघ सामने से उनकी गाड़ी की तरफ आ रहा था इस दौरान बाघ रुक-रुक कर उन्हें देख भी रहा था, हालांकि बाघ ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं की. विश्व बाघ संरक्षण दिवस के ही दिन बाघ के दिखने से ये पर्यटक काफी खुश नजर आए.

कवर्धा : विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर यानी बांदा के जंगलों से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में एक बाघ बड़ी ही शान से सड़क पर चहल-कदमी करते नजर आ रहा है. बाघ जिस समय सड़क पर आया, इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

पर्यटकों के सामने अचानक आ गया बाघ

कवर्धा के रहने वाले गावहर खान ने ये वीडियो बनाया है उन्होंने बताया कि, 'चिल्फी के जंगलो में जब वे अपने दोस्तों के साथ कवर्धा से सुपखार जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर बाघ को घूमते देखा.

पर्यटक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि, 'बाघ सामने से उनकी गाड़ी की तरफ आ रहा था इस दौरान बाघ रुक-रुक कर उन्हें देख भी रहा था, हालांकि बाघ ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं की. विश्व बाघ संरक्षण दिवस के ही दिन बाघ के दिखने से ये पर्यटक काफी खुश नजर आए.

Intro:
कवर्धा -विश्व बाघ संरक्षण दिवस के दिन चिल्फ़ी के जंगल मे दिखा बाघ मध्यप्रदेश के सुपखार जा रहे पर्यटकों ने बनाया वीडियो कार के सामने अचानक दिखे जंगल का राजा तश्वीर में पर्यटक बाघ के साथ सेल्फी लेते दिखे कुछ दिनों से चिल्फ़ी के आसपास के ग्रामीण भी सुन रहें बाघ का दहाड़




बाघ संरक्षण दिवस पर कवर्धा जिले के जंगल मे नजर आया बाघ। पर्यटकों ने इस खुबसूरत नजारे को किया कैमरे मे कैद। जिले मे छत्तीसगढ़ की आखरी छोर के गाँव बंदा मे देखा गया बाघBody:एकंर -कवर्धा के रहने वाले गावहर खान ने बताया की जब ओ अपने दोस्तों के साथ कवर्धा से सुपखार जा रहे थे उस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर छत्तीसगढ़ की आखरी छोर गाँव बंदा के जंगल मे उनके कार के सामने बाघ आ गया कुछ वक्त तक बाघ कार के सामने ही खडा रहा फिर वहा से जंगल की ओर इस दौरान उन्होंने बाग की तश्वीर और विडियों भी बनाऐ। और उन्होंने बताया की विश्व बाघ दिवस पर बाघ देखकर बहुत खुशी हुई इस नजारे को हमने बहुत इंज्वॉय किया ।




लगे मध्यप्रदेश और छ्त्तीसगढ़ की सरहद पर स्तिथ बंदा गाँव के जंगलों मे देखा गया कवर्धा वासी कवर्धा से सुपखार जाने के दौरान सड़क पर बाघ नजर आया । इस पुरे नजारे को कैमरे मे कैद करने वाले गावहर खान बताते है की इस खुबसूरत नजारे को उन्होंने अपने कैमरे मे कैद कर लिया है। पर्यटकों ने बताया की बाघ अकेला ही था और कुछ वक्त तक वाहन के सामने खडा रहा फिर जंगल की ओर चला गया। Conclusion:इस संबंध मे वन अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नही हो पाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.