ETV Bharat / state

कवर्धा के पंडरिया बस स्टैंड में सुविधाओं की कमी से यात्री परेशान - पंडरिया बस स्टैंड में नहीं है पीने का पानी

कवर्धा के पंडरिया बस स्टैंड में यात्रियों को ठहरने के लिए न तो बस स्टैंड ढ़ंग का है. ना ही यहां पानी और महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा है. कभी-कभी तो यात्री भीषण गर्मी में पानी की कमी से बेहोश हो जाते हैं.

Pandariya bus stand
पंडरिया बस स्टैंड
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:34 PM IST

कवर्धा: कवर्धा जिले के पंडरिया को नगर पंचायत का दर्जा मिले 50 साल से अधिक हो चुका है. हालांकि यहां के नगरवासी अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पंडरिया नगर के बस स्टैंड में न तो यात्री प्रतीक्षालय है और न ही महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा. यहां तक की भीषण गर्मी में यहां लोगों को पानी तक नहीं मिल (no drinking water in Pandariya bus stand) पाता. कई बार तो लोग पानी न मिलने के कारण लोग बेहोश होकर गिर जाते हैं.

पंडरिया की तस्वीर बयां कर रही नगर की दशा: स्थानीय विधायक ने नगर के तमाम समस्याओं का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात तो कही है. हालांकि लोगों को इंतजार है सुविधाओं का. क्योंकि सालों से यहां के लोग सुविधाओं से वंचित हैं. नगर में अभी भी विकास कार्य काफी पिछड़ा हुआ है. चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम तरह की लोक लुभावने वादे किए जाते हैं. मगर चुनाव के बाद सारे वादे भूला दिए जाते हैं. जिसका जीता जागता तस्वीर है पंडरिया नगर पंचायत.

पंडरिया बस स्टैंड में सुविधाओं की कमी

यह भी पढ़ें: बिना मूलभूत सुविधाओं का गांव, झिरिया से बुझ रही प्यास

बस स्टैंड में नहीं है प्रतीक्षालय: यहां के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय न होने के कारण धूप और बरसात से दुकानों का सहारा लेते रहते हैं. स्वच्छ भारत मिशन की दंभ भरने वाले नगर के अधिकारियों को तो ये तक दिखाई नहीं दे रहा कि महिलाओं के लिए बस स्टैंड में अब तक टॉयलेट की सुविधा नहीं है. भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण कई यात्री बेहोश होकर गिर जाते हैं.

कवर्धा: कवर्धा जिले के पंडरिया को नगर पंचायत का दर्जा मिले 50 साल से अधिक हो चुका है. हालांकि यहां के नगरवासी अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पंडरिया नगर के बस स्टैंड में न तो यात्री प्रतीक्षालय है और न ही महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा. यहां तक की भीषण गर्मी में यहां लोगों को पानी तक नहीं मिल (no drinking water in Pandariya bus stand) पाता. कई बार तो लोग पानी न मिलने के कारण लोग बेहोश होकर गिर जाते हैं.

पंडरिया की तस्वीर बयां कर रही नगर की दशा: स्थानीय विधायक ने नगर के तमाम समस्याओं का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात तो कही है. हालांकि लोगों को इंतजार है सुविधाओं का. क्योंकि सालों से यहां के लोग सुविधाओं से वंचित हैं. नगर में अभी भी विकास कार्य काफी पिछड़ा हुआ है. चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम तरह की लोक लुभावने वादे किए जाते हैं. मगर चुनाव के बाद सारे वादे भूला दिए जाते हैं. जिसका जीता जागता तस्वीर है पंडरिया नगर पंचायत.

पंडरिया बस स्टैंड में सुविधाओं की कमी

यह भी पढ़ें: बिना मूलभूत सुविधाओं का गांव, झिरिया से बुझ रही प्यास

बस स्टैंड में नहीं है प्रतीक्षालय: यहां के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय न होने के कारण धूप और बरसात से दुकानों का सहारा लेते रहते हैं. स्वच्छ भारत मिशन की दंभ भरने वाले नगर के अधिकारियों को तो ये तक दिखाई नहीं दे रहा कि महिलाओं के लिए बस स्टैंड में अब तक टॉयलेट की सुविधा नहीं है. भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण कई यात्री बेहोश होकर गिर जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.