ETV Bharat / state

कवर्धाः धान खरीदी केंद्रों से नहीं हो रहा है उठाव, किसानों में बढ़ने लगी परेशानी - Stop giving tokens to farmers

कवर्धा के बिड़ोरा धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से प्रबंधक ने किसानों को टोकन देना बंद कर दिया है.

paddy not lifting from societies
खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:27 AM IST

कवर्धाः जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं किए जाने के कारण धान का जमाव हो गया है. धान के बढ़ते जमाव को देखते हुए केंद्र में टोकन काटा जाना बंद कर दिया गया है. ताकि किसान धान लेकर केंद्र में न आए. जल्द ही धान का उठाव नहीं किया गया है तो जिले में धान खरीदी रोका जा सकता है.

खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं

किसानों की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले तो धान खरीदी प्रारंभ करने मे देरी अब धान का उठाव नहीं किए जाने से खरीदी बंद होने की स्थिति बनने लगी है. ऐसे में किसान चिंतित दिखने लगे हैं.

किसानों को टोकन देना बंद
लोहारा विकासखंड के बिड़ोरा में धान खरिदी केंद्र के प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर धान का उठाव नहीं हो रहा है. इस वजह से खरीदी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों का टोकन नहीं दिया जा रहा है. जिससे केंद्र में धान का आवक रोका जा सके.

धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से किसान परेशान
दरअसल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपने वादे के मुताबिक सरकार ने धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल की है. समर्थन मूल्य के बढ़ने से किसान धान बेचने मंडी तक पहुंचे. लेकिन सोसायटी से धान का उठाव नहीं होने से प्रबंधन ने किसानों को टोकन देना बंद कर दिया है. पहले किसान देर से धान खरीदी को लेकर परेशान थे, लेकिन केंद्रों से धान परिवहन नहीं होने से प्रबंधक अब धान खरीदी में रोक लगने से परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश की वजह से किसान धान को न बेच पा रहे हैं न सुरक्षित रख पा रहे हैं. ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

कवर्धाः जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं किए जाने के कारण धान का जमाव हो गया है. धान के बढ़ते जमाव को देखते हुए केंद्र में टोकन काटा जाना बंद कर दिया गया है. ताकि किसान धान लेकर केंद्र में न आए. जल्द ही धान का उठाव नहीं किया गया है तो जिले में धान खरीदी रोका जा सकता है.

खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं

किसानों की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले तो धान खरीदी प्रारंभ करने मे देरी अब धान का उठाव नहीं किए जाने से खरीदी बंद होने की स्थिति बनने लगी है. ऐसे में किसान चिंतित दिखने लगे हैं.

किसानों को टोकन देना बंद
लोहारा विकासखंड के बिड़ोरा में धान खरिदी केंद्र के प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर धान का उठाव नहीं हो रहा है. इस वजह से खरीदी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों का टोकन नहीं दिया जा रहा है. जिससे केंद्र में धान का आवक रोका जा सके.

धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से किसान परेशान
दरअसल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपने वादे के मुताबिक सरकार ने धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल की है. समर्थन मूल्य के बढ़ने से किसान धान बेचने मंडी तक पहुंचे. लेकिन सोसायटी से धान का उठाव नहीं होने से प्रबंधन ने किसानों को टोकन देना बंद कर दिया है. पहले किसान देर से धान खरीदी को लेकर परेशान थे, लेकिन केंद्रों से धान परिवहन नहीं होने से प्रबंधक अब धान खरीदी में रोक लगने से परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश की वजह से किसान धान को न बेच पा रहे हैं न सुरक्षित रख पा रहे हैं. ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Intro: जिले के धान खरिदी केंद्र मे खरिदी बंद की स्तिथि। धान का परिवहन नही करने से धान का अंबार लग चुका है। और इस स्तिथि मे धान खरिदी केंद्र धान मे धान को रखने की भी जगह नही है। केंद्र के प्रभारी भी अब किसानों का टोकन काटना भी बंद कर दिया है। ताकि किसान धान लेकिन केंद्र मे ना लाऐ। जल्द ही उठाओं नही किया गया तो जिले मे धान खरिदी बंद किया जा सकता है।Body:कवर्धा जिले में किसानों की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले तो धान खरीदी प्रारंभ करने मे देरी अब धान का उठाओं नही किऐ जाने से खरीदी बंद होने की स्तिथि बन चुकी है । ऐसे मे किसान काफी चिंतित दिख रहे है। दरअसल कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपने वादा के मुताबिक धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति कुंटल किऐ जाने से किसानों मे उतसाह के साथ ही धान की फसल मे काफी इजाफा हुआ है। और यही कारण है इस वर्ष धान की बंपर उत्पादन हुई है। और अब किसान अपने धान को बेचने केंद्र मे लाने से पहले टोकन कटाया जा ता है लेकिन अब केंद्र प्रभारी टोकन देने से मना कर रहे है। कियूकि धान खरिदी मे अब धान का स्टक रखने जगह नही है। प्रशासन द्वारा परिवहन नही किऐ जाने से धान की खरिदी कर डंप किया गया है, लेकिन धान खरिदी अधिक हो चुकी है। और अब किसानों की धान की खरिदी कर रखने के लिए जगह नही होने के कारण धान खरिदी बंद करने। की स्तिथि बन गई है ।लोहारा विकासखंड के बिडोरा मे धान खरिदी केंद्र के प्रभारी की माने तो अगर एक हफ्ते के भितर धान का उठाव नही होता है तो खरिदी बंद कर दिया जाऐगा, यही कारण है किसानों को टोकन नही काटा जा रहा है ताकि किसान धान लेकर केंद्र मे ना आऐ।










लाया जा रहा है लेकिन करने के बाद प्रदेश सहित जिले में धान का रकबा काफी बढ़ गया है और यही कारण है कि जिले में धान की फसल अधिक मात्रा में हुई है किसान कांग्रेस सरकार ने धान के समर्थन बोल अच्छे सो रुपए प्रति कुंतल करने के बाद प्रदेश सहित जिले में झंकार दवा का सुपर गया है और यही कारण है कि जिले में धान की फसल अधिक मात्रा में हुई है किसान लेट्स धान खरीदी को लेकर परेशान तो थे ही अब धान संग्रहण केंद्र में परिवहन नहीं होने के कारण किसान प्रबंधक धान खरीदी करना बंद कर दिया है और बारिश के चलते किसान धान को ना बेच पा रहे हैं ना सुरक्षित रख पा रहे हैं ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पढ़ रहा हैConclusion:बाईट01- अर्जुन राम यादव, धान खरिदी केंद्र प्रबंधक।
Last Updated : Jan 4, 2020, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.