कवर्धा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रह है, फागुदास कुर्रे खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गुरुवार सुबह से ही कवर्धा में मौसम का मिजाज बदल रहा है. यहां कई इलाके में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो भी रही है. बारिश के दौरान दामापुर पुलिस चौकी के कंझेटी गांव के फागुदास कुर्रे अपने खेत में काम करने गाए थे. इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. घटना के बाद आस पास के लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
पढ़ें- SPECIAL : 10 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून, रायपुर है तैयार ?
इस साल छत्तीसगढ़ में तय समय पर मानसून के पहुंचने की संभावना है. मानसून के आने से पहले ही किसान खेती-किसानी में लग गए हैं. इसके कारण किसानों का खेत में आना जाना लगा रहता है. गुरुवार को इसी सिलसिले में फागुदास कुर्रे अपने खेत में गए थे, जहां वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए.
छत्तीसगढ़ में इस साल 8 से 10 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. हवा की दिशा और रफ्तार सही बनी रही तो 12 से 15 जून के बीच रायपुर में भी मानसून की पहली बारिश होने की उम्मीद है. 25 मई को नौतपा लगने के तीन-चार दिन बाद से ही छत्तीसगढ़ के आसपास बन रहे सिस्टम से प्रदेश में बदली और बारिश के हालात बनने लगे हैं. उच्च दवाब बनने के कारण अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी है. जिससे बस्तर में मानसून के 8 से 10 दिनों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.