ETV Bharat / state

कवर्धा : हादसे की आशंका को देखते हुए तोड़े जा रहे सरकारी भवन

कवर्धा में कई जर्जर सरकारी भवन हैं, जो कभी भी टूट कर गिर सकते हैं, लिहाजा प्रशासन ने इन्हें तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:11 PM IST

हादसे की आशंका को देखते हुए तोड़े जा रहे सरकारी भवन

कवर्धा: जिले में हादसे की आशंका को देखते हुए मंगलवार को जर्जर सरकारी भवनों को गिरा दिया गया. जिले में ऐसे कई सरकारी भवन हैं, जो बहुत पुराने और जर्जर हो चुके हैं वहीं बारिश के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लिहाजा इन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हादसे की आशंका को देखते हुए तोड़े जा रहे सरकारी भवन

दरअसल, कुछ दिन पहले ETV भारत ने कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से जर्जर शासकीय भवनों का नवनिर्माण कराने या ढहा देने के संबंध में चर्चा की थी, साथ ही इनसे हादसे होने का भी खतरा बताया था.

लगभग 50 साल पुराना जर्जर भवन तोड़ा
प्रशासन ने शहर के बीच कचहरी पारा में स्थित वन विभाग की लगभग 50 साल पुराने जर्जर भवन को गिराया जा रहा है. रेंज के एस जामडे ने बताया की यह भवन काफी पुराना हो चुका था और ईंट गिरने लगी थी, कोई हादसा न हो इसीलिए भवन को तोड़ा जा रहा है.

कवर्धा: जिले में हादसे की आशंका को देखते हुए मंगलवार को जर्जर सरकारी भवनों को गिरा दिया गया. जिले में ऐसे कई सरकारी भवन हैं, जो बहुत पुराने और जर्जर हो चुके हैं वहीं बारिश के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लिहाजा इन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हादसे की आशंका को देखते हुए तोड़े जा रहे सरकारी भवन

दरअसल, कुछ दिन पहले ETV भारत ने कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से जर्जर शासकीय भवनों का नवनिर्माण कराने या ढहा देने के संबंध में चर्चा की थी, साथ ही इनसे हादसे होने का भी खतरा बताया था.

लगभग 50 साल पुराना जर्जर भवन तोड़ा
प्रशासन ने शहर के बीच कचहरी पारा में स्थित वन विभाग की लगभग 50 साल पुराने जर्जर भवन को गिराया जा रहा है. रेंज के एस जामडे ने बताया की यह भवन काफी पुराना हो चुका था और ईंट गिरने लगी थी, कोई हादसा न हो इसीलिए भवन को तोड़ा जा रहा है.

Intro:कवर्धा -जिले मे सरकारी जर्जर भवन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जिले मे कई ऐसे सरकारी भवन है जो बहुत पुराने व जर्जर हो चुके थे ।वही बारिश के चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने से जानमाल की हानी होने का खतरा बना रहता था


Body:एंकर-जिले मे सरकारी जर्जर भवन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जिले मे कई ऐसे सरकारी भवन है जो बहुत पुराने व जर्जर हो चुके थे ।वही बारिश के चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने से जानमाल की हानी होने का खतरा बना रहता था इन भवनों पर प्रशासन दौरा जेसीबी से गिराया जा रहा है ताकि बारिश मे ढह जाने से दुर्घटना का जानमाल की हानि ना हो। फिल हाल वन विभाग अंतर्गत आने वाली भवन कचहरी पारा के भवन पर तोडफ़ोड़ का काम किया ज रहा है, आगे भी इस तरह की जर्जर सरकारी भवनों पर भी बुलडोजर चलाया जाऐगा,


Conclusion:

कुछ दिन पूर्व ईटीवी भारत ने जिले के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से जर्जर शासकीय भवनों को नवनिर्माण कराने या ढहा देने की बात कही थी, इन भवनों से आस -पास रहने वालो या गुजरने वालो पर हर वक्त दुर्घटना घट जाने का खरता मंडराता है। अगर इन भवनों को तोड कर नव निर्माण कर देना या फिर इस मैदान बना देने से दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है और मैदान मे आस-पास बच्चों को खेलने-कुदने को स्थान भी मिल सकता है , इसके बाद प्रशासन ने शहर के बीच कचहरी पारा मे स्तिथ वन विभाग की लगभग 50वर्ष पुरानी जर्जर की भवन को गिराया जा रहा है। रेंज के एस जामडे ने बताया की यह भवन काफी पुरानी हो चुकी थी और ईट खपरा गिरने लागा था कोई दुर्घटना ना घटित हो इसलिए इस थोडा जा रहा है।

बाईट01 के एस जामडे , वन परिक्षेत्र अधिकारी, कवर्धा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.