कवर्धा: जिले में हादसे की आशंका को देखते हुए मंगलवार को जर्जर सरकारी भवनों को गिरा दिया गया. जिले में ऐसे कई सरकारी भवन हैं, जो बहुत पुराने और जर्जर हो चुके हैं वहीं बारिश के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लिहाजा इन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ETV भारत ने कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से जर्जर शासकीय भवनों का नवनिर्माण कराने या ढहा देने के संबंध में चर्चा की थी, साथ ही इनसे हादसे होने का भी खतरा बताया था.
लगभग 50 साल पुराना जर्जर भवन तोड़ा
प्रशासन ने शहर के बीच कचहरी पारा में स्थित वन विभाग की लगभग 50 साल पुराने जर्जर भवन को गिराया जा रहा है. रेंज के एस जामडे ने बताया की यह भवन काफी पुराना हो चुका था और ईंट गिरने लगी थी, कोई हादसा न हो इसीलिए भवन को तोड़ा जा रहा है.