ETV Bharat / state

कवर्धा:  24 घंटे में कोरोना के 128 मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश - कवर्धा में NHM एमडी डॉ प्रियंका

त्योहार और ठंड के बाद कवर्धा में तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए NHM डॉ. प्रियंका और दुर्ग संभाग के स्वास्थ्य संचालक डॉ. सुभाष पांडेय ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मितानिनों और आम नागरिकों से भी चर्चा की गई.

nhm md dr priyanka meeting-in-kawardha-on-growing-cases-of-corona
अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 1:32 PM IST

कवर्धा: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए एनएचएम एमडी डॉ प्रियंका और दुर्ग संभाग के स्वास्थ्य संचालक डॉ सुभाष पांडेय ने अधिकारियों की बैठक ली और बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारणों का जायजा लिया. इस दौरान वार्ड नंबर 18 की मितानिनों और आम नागरिकों से चर्चा भी की गई.

24 घंटे में कोरोना के 128 मरीज

जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 128 मरीज मिले है. जिले में रोजाना 50 से 100 कोरोना मरीज मिल रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए अभियान चला रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है. त्योहारों का सीजन होने के कारण बाजारों में भीड़ लगी हुए है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे है. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. कोविड 19 के मरीजों की संख्या में अचानक हुए बढ़ोतरी ने शासन-प्रशान की परेशानियां बढ़ा दी है.

दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक 53 लोगों की मौत

कोविड 19 से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 2 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्ग जिले में 53 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके है. लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग की चंता बढ़ गई है. कोरोना से मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी ने जिले का दौरा किया. बैठक के दौरान डॉ शुक्ला ने कोरोना जांच बढ़ाने और कोरोना से हुए मौतों के कारणों की जानकरी की समीक्षा करने के लिए भी आदेश दिए. लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए है.

पढ़ें: सूरजपुर: छ्त्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, जिला पंचायत CEO भी कोरोना पॉजिटिव

समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की अपील

कोरोना वायरस के प्रभाव को कम मानकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग बिना कोरोना वायरस रोकथाम के प्रोटोकॉल का पालन किए बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम मानकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं.जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की अपील की है. बैठक में जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल समेत समस्त बीएमओ, जिला सर्विलेंस अधिकारी, डीपीएम संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. शनिवार को कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 2 हजार 7 सौ 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौत कुल केस
रायपुर273318067
बिलासपुर116113769
दुर्ग128118067
राजनांदगांव171214251
बालोद14116286
बेमेतरा5913370
कबीरधाम4304591
धमतरी4605672
बलौदाबाजार12416437
महासमुंद6725404
गरियाबंद4903197
रायगढ़224216932
कोरबा238111921
जांजगीर-चांपा229014636
मुंगेली3103355
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही190728
सरगुजा5515315
कोरिया4903506
सूरजपुर1803920
बलरामपुर2502476
जशपुर4102401
बस्तर2307008
कोंडागांव2004040
दंतेवाड़ा4705289
सुकमा603544
कांकेर2205084
नारायणपुर301851
बीजापुर1103717
टोटल2284162,21,688

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4 लाख 42 हजार 606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90 लाख 95 हजार 908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85 लाख 20 हजार 039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84 लाख 78 हजार 124 केस ठीक हो चुके हैं. 4 लाख 39 हजार 747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

कवर्धा: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए एनएचएम एमडी डॉ प्रियंका और दुर्ग संभाग के स्वास्थ्य संचालक डॉ सुभाष पांडेय ने अधिकारियों की बैठक ली और बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारणों का जायजा लिया. इस दौरान वार्ड नंबर 18 की मितानिनों और आम नागरिकों से चर्चा भी की गई.

24 घंटे में कोरोना के 128 मरीज

जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 128 मरीज मिले है. जिले में रोजाना 50 से 100 कोरोना मरीज मिल रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए अभियान चला रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है. त्योहारों का सीजन होने के कारण बाजारों में भीड़ लगी हुए है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे है. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. कोविड 19 के मरीजों की संख्या में अचानक हुए बढ़ोतरी ने शासन-प्रशान की परेशानियां बढ़ा दी है.

दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक 53 लोगों की मौत

कोविड 19 से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 2 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्ग जिले में 53 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके है. लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग की चंता बढ़ गई है. कोरोना से मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी ने जिले का दौरा किया. बैठक के दौरान डॉ शुक्ला ने कोरोना जांच बढ़ाने और कोरोना से हुए मौतों के कारणों की जानकरी की समीक्षा करने के लिए भी आदेश दिए. लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए है.

पढ़ें: सूरजपुर: छ्त्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, जिला पंचायत CEO भी कोरोना पॉजिटिव

समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की अपील

कोरोना वायरस के प्रभाव को कम मानकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग बिना कोरोना वायरस रोकथाम के प्रोटोकॉल का पालन किए बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम मानकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं.जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की अपील की है. बैठक में जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल समेत समस्त बीएमओ, जिला सर्विलेंस अधिकारी, डीपीएम संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. शनिवार को कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 2 हजार 7 सौ 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौत कुल केस
रायपुर273318067
बिलासपुर116113769
दुर्ग128118067
राजनांदगांव171214251
बालोद14116286
बेमेतरा5913370
कबीरधाम4304591
धमतरी4605672
बलौदाबाजार12416437
महासमुंद6725404
गरियाबंद4903197
रायगढ़224216932
कोरबा238111921
जांजगीर-चांपा229014636
मुंगेली3103355
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही190728
सरगुजा5515315
कोरिया4903506
सूरजपुर1803920
बलरामपुर2502476
जशपुर4102401
बस्तर2307008
कोंडागांव2004040
दंतेवाड़ा4705289
सुकमा603544
कांकेर2205084
नारायणपुर301851
बीजापुर1103717
टोटल2284162,21,688

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4 लाख 42 हजार 606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90 लाख 95 हजार 908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85 लाख 20 हजार 039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84 लाख 78 हजार 124 केस ठीक हो चुके हैं. 4 लाख 39 हजार 747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.