कवर्धा: जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुण्डा के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. इसी वर्ष से ही महाविद्यालय संचालित होने जा रहा है.इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद प्रशासन कॉलेज संचालन करने की तैयारी शुरु कर दी है.
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किया था वादा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा के ग्राम कुकदूर पहुंचे थे. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की मांग पर स्थानीय विधायक ममता चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्राम कुण्डा में कॉलेज खोलने की मांग की थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर गए थे. अब मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है.इसी सत्र से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है.
गरीब परिवारों को मिलेगा बड़ा सहारा :कुंडा में मैट्रिक पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की शिक्षा लेने के लिए 20 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया जाना पड़ता था.या फिर 45 किलोमीटर जिला मुख्यालय में रह कर महाविद्यालय की शिक्षा हासिल करते थे.क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चे गरीबी के कारण बस का किराया और खर्च निर्वहन नहीं कर पाते थे . जिसकी वजह से महाविद्यालय की शिक्षा हासिल नहीं होती थी. नौकरी की उम्मीद छोड़कर आगे परिवार चलाने खेती किसानी या मजदूरी कार्य करने जुट जाते थे. लेकिन अब कुण्डा में महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के छात्र छात्राएं अपने गांव में ही शिक्षा हासिल कर सकेंगे.