कवर्धा: पंडरिया नगर सहित कुंडा इलाके में भी 3 दिवसीय जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जहां जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहीं, लेकिन इस दौरान महिलाओं ने कोरोना गाइडलाइंस के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाईं. इतना ही नहीं बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.
पंडरिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है. गुरुवार को 39 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बावजूद इसके लोग कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जगराता में कोरोना के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई. काली प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन कोरोना के गाइडलाइंस को दरकिनार कर दिया गया था.
पढ़ें: कोरबा: पहंदा गांव में 3 साल बाद भी नहीं बना स्कूल, अधर में लटका नौनिहालों का भविष्य
बोल-बम समिति ने प्रतियोगिता का किया आयोजन
कुंडा गांव में जगराता कार्यक्रम के दौरान बोल-बम समिति ने प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. इसमेंआसपास के जिले के जगराता की 86 टीम पहुंची थी. जगराता कार्यक्रम में महिलाओं की टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह छाबड़ा और जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट भी मौजूद रहे.
पढ़ें: मरवाही में सड़क निर्माण में लापरवाही, अधिकारी ने लिया संज्ञान, दोबारा निर्माण के निर्देश
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को किया गया स्मृति चिन्ह भेंट
जगराता में विधि-विधान के साथ हवन का कार्य किया गया. जगराता कार्यक्रम में जसगीत और झांकी का भी श्रद्धालुओं ने आनंद लिया. प्रतियोगिता में प्रथम इनाम और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. पहला इनाम छतौना मुंगेली जसगीत मंडली, दूसरा इनाम पवर्जली जसगीत मंडली, तीसरा इनाम सूखा ताल महिला मंडली, चौथा इनाम पेंड्री कला जसगीत मंडली को दिया गया. सभी टीमों को पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने इनाम दिया.