ETV Bharat / state

कवर्धा: पुलिस की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 3:33 PM IST

तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. ये सामग्री नक्सलियों ने जमीन में गड्ढे खोदकर छुपा रखे थे.

नक्सल सामग्री बरामद

कवर्धा: जिले में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री और बारूदी सामान बरामद किए हैं. पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान गड्ढे खोदकर सामान बरामद किया है. एसपी लालउमेंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

मामला तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल का है. पुलिस ने यहां सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. ये सामग्री नक्सलियों ने जमीन में गड्ढे खोदकर छुपा रखे थे. बता दें कि 31 मई 2018 को इसी इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया था.

पुलिस लगातार नक्सलियों के मनसुबे नाकाम करने में लगी हुई है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने बीजापुर में 16 सितंबर को 10वीं के एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी.

कवर्धा: जिले में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री और बारूदी सामान बरामद किए हैं. पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान गड्ढे खोदकर सामान बरामद किया है. एसपी लालउमेंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

मामला तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल का है. पुलिस ने यहां सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. ये सामग्री नक्सलियों ने जमीन में गड्ढे खोदकर छुपा रखे थे. बता दें कि 31 मई 2018 को इसी इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया था.

पुलिस लगातार नक्सलियों के मनसुबे नाकाम करने में लगी हुई है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने बीजापुर में 16 सितंबर को 10वीं के एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी.

Intro:कवर्धा पुलिस ने नक्सलियों के बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तरेगांव थाना के धुमाछापर जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सली सामग्री बरामद किया है,एसपी लालउमेंद सिंह ने पिसी कर इस पूरे मामले का खुलासा किया,वही पुलिस ने उस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। आपको बता दें कि मई 2018 को इसी जंगल मे पुलिस-नक्सली मुठभेड़ भी हुआ था जिसमे पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था। Body:एंकर-दरअसल कवर्धा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि क्षेत्र में भ्रमण कर रहे नक्सली संगठनो के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुॅचाने एवं जान से मारने की नियत से एक राय होकर थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम धूमाछापर के जंगल में विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य सामाग्री जमीन में गड़ाकर रखा गया है,उक्त सूचना की तस्दीकी एवं आवष्यक कार्यवाही के लिए पुलिस पार्टी की टीम बनाकर संभावित क्षेत्र में रवाना किया गया था। मौका स्थल ग्राम धूमाछापर के पास जंगल में पुलिस पार्टी पहॅुचकर सावधानीपुर्वक एवं बारीकी से निरीक्षण करने पर नक्सलियों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में प्लास्टिक के बड़ा-बड़ा डिब्बा में भरकर जमीन के अंदर दबाकर रखे विस्फोट पदार्थ एवं अन्य सामाग्री मिला जिसे पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करने हुये सुरक्षा औजार से बाहर निकाला। गड्डे से प्राप्त प्लास्टिक के डिब्बो में नक्सल साहित्य, डेटोनेटर-05 नग, टाप टाईगर बम-02 कार्टून, बंडल तार- 05, कुकर-13 नग, स्पींटर (छड़ का टुकड़ा)-करीब 05 किलोग्राम,कलर प्रिंटर-01 नग मय केबल वायर, कलर इंक-02 नग, ए-4 साईज पेपर-आधा ईस्तमाली, एमषील-16 नग, प्लग साकेट-01 डिब्बा, प्लास्टिक ड्रम बड़ा-02 नग एवं प्लास्टिक छोटा ड्रम-01नग, फेवीकाॅल-01 डिब्बा, वर्दी पैंट काला रंग-01 नग, ताल पतरी नीला रंग-01 नग, टीवी डिसी कनवरटर-01 नग, चप्पल काला रंग-01 नग मिला है,जिसे पुलिस ने बरामद किया है।Conclusion:नक्सलियों का कृत्य धारा 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पाये जाने से थाना तरेंगांव जंगल में माओवादी संगठन कान्हा-भोरमदेव डिवीजन कमेटी के सचिव सुरेंदर उर्फ कबीर और विस्तार प्लाटून03 के कमांडर राकेश होड़ी के खिलाफ 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, 38(2) विधि विरूद्ध क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1967 कायम किया गया है।कार्यवाही में कवर्धा पुलिस बल द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर दुर्ग रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक हिमांशु गुप्ता द्वारा 25,000/-रूपये की नगद ईनाम की घोषणा किया गया है।
बाईट-01-02-डॉ लालउमेंद सिंह,एसपी कवर्धा
Last Updated : Sep 22, 2019, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.