कवर्धाः जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 4 साल की बेटी का अपहरण कराया है. आरोपी को पुलिस ने महज 10 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
मां ने प्रेमी से करवाया बेटी का अपहरण
कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला 2 माह पहले अपने पति और 4 साल की बेटी को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी और रायपुर में रहने लगी थी. 2 माह बाद महिला का अपने बच्ची के प्रति प्रेम जागा और 2 जनवरी की रात महिला का प्रेमी अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ रायपुर से कवर्धा आया और महिला के ससुराल में अपने पिता के साथ सोई बच्ची का अपहरण कर रायपुर ले गया. देर रात जब बच्ची के पिता की नींद खुली तो उसने देखा कि बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं थी. तब पिता ने काफी खोजबीन की. जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो रात में ही थाने पहुंचे परिजनों ने शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के थाना क्षेत्र मे पाइंट लगकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साइबर सेल की मदद से आरोपियों को महज 10 घंटे के अंतराल में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः Naxalites shot killed youth in Kanker: नक्सलियों ने भरे बाजार युवक की गोली मारकर की हत्या
आरोपी गिरफ्तार
एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि नाबलिग बच्ची के पिता ने थाना सीटी कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बच्ची रात में बिस्तर से गायब हो गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुखबिरों को एक्टिव किया और साइबर सेल की मदद ली. सीसीटीवी फुटेज में 2 आरोपी को मोटरसाइकिल में बच्ची को ले जाते देखा गया. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से बच्ची को रायपुर से बरामद कर लिया गया. एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बच्ची का अपहरण करने आया युवक उस नाबालिग की मां का प्रेमी है.