कवर्धा: कुंडा थाना इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग 8 माह की गर्भवती है. आरोप है कि हथमुडी निवासी लक्ष्मीकांत चन्द्रवंशी ने नाबालिग के साथ 1 साल तक दुष्कर्म किया. उसने नाबालिग को शादी का झांसा दिया था. FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.
दरअसल लड़की जब 8 महीने की गर्भवती हुई तो परिजनों को पूरी घटना जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच टकराव! क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ ?
छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से अपराध बढ़े
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए दिन नाबालिग बच्चियों से अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. दुष्कर्म, छेड़छाड़, हत्या जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. कई जिलों के आंकड़े चौकाने वाले हैं. जैसे बेमेतरा जिले में अलग-अलग थानों और चौकियों में पिछले 9 महीने में 38 दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के केस हैं.
पुलिस भी लगातार मामले में कार्रवाई कर रही है. लेकिन अपराध पर काबू नहीं कर पा रही है. छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में नाबालिगों से हुए अपराध पर नजर डाली जाए तो गौरेला थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग को घर के पास से उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में है. राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म हुआ. तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ जन्मदिन मनाने के बहाने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. कोरबा के बांकी मोगरा में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया था.