कवर्धा: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एकदिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत वनांचल ग्राम छिन्दीडिह में आयोजित बैगा बाल युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में बैगा समाज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश बैगा समाज के बडी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए थे.
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह का बैगा युवा-युवतियों ने आदिवासी बैगा समाज की संस्कृति के अनुसार आदिवासी नित्य कर स्वागत किया. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी आदिवासी समाज की गुमरी, माला, ढोलक लेकर युवाओं के साथ नित्य किया. मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार की ओर से आदिवासी बैगा समाज के लिए संचालित योजनाओं का बखान किया. सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया SDOP कार्यालय का लोकार्पण
मंत्री ने दी सौगात
कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने चार अलग-अलग बैगा युवक-युवतियों के संगठनों को 15-15 हजार रुपये के चेक दिए. दरअसल बैगा समाज की ओर से हर साल तीन दिवसीय बैगा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बैगा समाज अपनी संस्कृति और वनांचल में मिलने वाली औषधि के बारे में प्रचार भी करते हैं. साथ ही इस मेला के माध्यम से बैगा समाज के युवा-युवती अपने लिए वर-वधु पसंद करते हैं.