कवर्धा : पर्यावरण मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर शुक्रवार को एकदिवसीय कवर्धा दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले के विभिन्न स्थान के कार्यक्रम मे शिरकत की. इसी कड़ी मे पिपरिया की नगर पंचायत अंतर्गत कोरोना वायरस के रोकथाम के चलते लॉकडाउन में प्रभावित सब्जी व्यपारी, ठेला, गुमठी और अन्य छोटे व्यापार करने वाले 90 लोगों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि स्वेच्छाअनुदान मद से प्रदान किया.
बोड़ला नगर पंचायत के 6 हितग्राहियों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. साथ ही बोड़ला विकासखंड के बिहड जंगल बम्हनतरा गांव के स्वर्गीय सेमबती बैगा, स्वर्गीय रामप्यारी, स्वर्गीय अमरबती के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राशि का चेक वितरण किया गया. चारों मृतक बीते 17 सितंबर 2020 को खेत मे काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आए थे, जिससे तीनों की मौत हो गई थी. इस कारण इनके परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता राशि के रुप मे चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया.
पढ़ें : कांकेर: रात के अंधेर में हाथियों ने बर्बाद की किसानों की फसल, वन विभाग ने दिया मुआवजे का आश्वासन
सहायता राशि प्रदान की गई
इस कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अकबर के साथ डीएफओ दिलराज प्रभकार, एसपी कन्हैया लाल ध्रुव और जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलू चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जिले के तीन ग्रामीण की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गई थी. जिन्हें शासन ने मदद के तौर पर चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया है. साथ ही नगरपंचायत पिपरिया और बोड़ला के छोटे व्यपारी जोकि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन मे प्रभावित हुए थे, उन्हें पांच-पांच हजार रुपये का चेक स्वेच्छा अनुदान मत से दिया गया है.