कवर्धा: वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कवर्धा दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री अकबर विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और महिला हितग्राहियों को सिलाई मशीन का वितरण किया. अकबर ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल भी दिया.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने सबसे पहले वन विकास निगम के नये कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. वहीं वन विकास निगम की ओर से 50 महिला हितग्राहियों को सिलाई मशीन का वितरण किया.
पौनी पसारी योजना के तहत बाजार निर्माण के लिए भूमिपूजन
मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ सरकार की पौनी पसारी योजना के तहत नगरपालिका की ओर से लघु (हाट) बाजार के निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया. साथ ही समाज कल्याण विभाग की ओर से 20 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया.
पढ़े: कोरबा: शहर की सफाई का जायजा लेने स्कूटर पर निकले कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त
इस दौरान मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस सरकार की नीतियों का बखान किया. और सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को पुनर्जीवित किया जा रहा है.