कवर्धाः पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुन्डा में शनिवार को 25 प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों से लौटे, जिन्हें गांव के राहत शिविरों में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है.
ग्राम पंचायत कुन्डा में 25 प्रवासी मजदूर अलग-अलग प्रदेश से अलग-अलग साधनों से लौटे हैं. बताया जा रहा है वापस लौटे मजदूरों में दो ओडिशा से माल वाहक गाड़ी के माध्यम से लौटे हैं. वहीं 15 मजदूर अपने परिवार के साथ रेल यात्रा करके लौटे हैं और 4 अन्य मजदूर साइकिल के माध्यम से पहुंचे हैं.
मजदूरों से मिलने पहुंच रहे हैं परिजन
कुन्डा पंचायत की ओर से शासन के आदेश के अनुसार स्कूल, छात्रावास और शासकीय भवनों में 5 जगहों को राहत शिविर बनाया गया है. जहां दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ठहराया जा रहा है और उन्हें क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. यहां मजदूरों के परिजन उनसे मिल कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. वहीं शिविर के कर्मचारी उन्हें एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.
पढ़ेंः-कोरोना केस मिलने पर एक्टिव सर्विलांस टीम करेगी काम, ट्रेनिंग शुरू
बता दें देश भर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसकी वजह से सभी प्रकार की जरूरी सेवाओं को छोड़ अन्य सभी सेवाएं बंद हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार और खाने-पीने संबंधी कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस वजह से प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों से अपने गृह राज्य वापस लौटने लगे हैं. कोरोना वायरस से सुरक्षा की नजर से सरकार ने सभी गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के आदेश जारी किए हैं, जहां गांव लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.