कवर्धा: जिले में एक सप्ताह के भीतर मधुमक्खियों के हमले की दूसरी घटना सामने आई है. बुधवार को लोहारा ब्लॉक के बानो गांव में मधुमक्खियों ने मनरेगा मजदूरों पर उस वक्त हमला किया, जब वे सड़क बनाने का काम कर रहे थे. इस हमले में 20 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. वहीं कई मजदूरों भागकर खुद को मधुमक्खियों के हमले से बचाया. घायलों को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 26 मई को आश्रित गांव कौहापानी में भी मधुमक्खियों ने मनरेगा मजदूरों पर हमला किया था, जिसमें 12 लोग घायल हुए थे.
गंभीर मरीजों को किया गया रेफर: घटना जिले के लोहारा ब्लॉक के बानो गांव की है, जहां मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. गिरते पड़ते लोग इधर उधर भागने लगे. कुछ मधुमक्खी के हमाले से घायल हुए तो कुछ गिर कर चोटिल हुए. घटना के बाद रोजगार सहायक ने डायल 112 पुलिस टीम बुलाई और घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस घटना में कुल 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से गंभीर हालत को देखते हुए 5 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
सप्ताहभर के भीतर दूसरा मामला: पांच दिन पहले भी बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुकरापानी के आश्रित कौहापानी गांव में मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों पर भी मधुमक्खियों ने हमला किया था. घटना में 12 लोग घायल थे जिनका बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. अब सभी स्वास्थ्य है. वैसा ही मामला लोहारा ब्लॉक के बानों गांव में सामने आया है.