ETV Bharat / state

कवर्धा: असमंजस में गन्ना किसान, शक्कर कारखानों ने रखी गन्ना खरीदी को लेकर शर्तें - कवर्धा शक्कर कारखाना

कवर्धा के सरकारी शक्कर कारखानों में गन्ना बेचने को लेकर किसानों में असमंजस की स्थिति है. शक्कर कारखाना प्रबंधन ने किसानों से COJ-85 गुणवत्ता के गन्ना खरीदने की शर्तें रखी हैं. जिसे लेकर किसान परेशान हैं.

sugarcane purchase
गन्ना खरीदी
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 5:34 PM IST

कवर्धा: जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों में गन्ना पेराई का काम शुरू हो चुका है. सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया और भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर में इन दिनों गन्ना खरीदी की जा रही है. किसानों को गन्ना विक्रय करने के लिए टोकन जारी किया जा रहा है, लेकिन टोकन में लिखी शर्तों से किसान असमंजस की स्थिति में है. दरअसल इस बार कारखाना प्रबंधन ने COJ -85 गुणवत्ता के गन्ना खरीदने की शर्तें रखी हैं. इसे लेकर किसान परेशान हैं.

शक्कर कारखानों ने रखी गन्ना खरीदी को लेकर शर्तें

जिले के गन्ना किसान शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि जिले में विभिन्न गुणवत्ता के गन्नों का उत्पादन किया जाता है. लेकिन इस साल कारखाना प्रबंधन ने COJ-85 किस्म के ही गन्ना खरीदे जाने की बात कह रहा है. इसे लेकर किसानों को नुकसान होगा. वहीं इस मामले पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना में हर वैरायटी के गन्ने खरीदे जाएंगे, लेकिन परिपक्व गन्नों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

sugarcane purchase
गन्ना खरीदी

पढ़ें: बालोद: गन्ने की मिठास पर कोरोना की कड़वाहट, गन्ना विक्रताओं में छाई निराशा

कलेक्टर ने की अपाील

कारखाना कार्य क्षेत्र में गन्ने का सत्यापन कार्य कारखाना के फील्ड कर्मचारियों का दल गठित कर सर्वे और डाटा एंट्री का काम पूरा किया गया है. किसानों के गन्ना की परिपक्वता के अनुसार से कैलेंडरिंग कार्य गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदान किया जा रहा है. कारखाने की ओर से किसानों के बोए गए सभी गन्नों की प्रजातियों की खरीदी कारखाने की ओर से किया जाएगा, लेकिन पहले COJ-85 फिर COJ- 86 के बाद दूसरी प्रजातियों के गन्नों की खरीदी की जाएगी, जिससे परिपक्व गन्नों से पेराई कर क्वालिटी के आधार पर शक्कर बनाया जा सके. कलेक्टर ने किसानों से अपील कि है कि किसान साफ-सुथरा और परिपक्व गन्ना ही कारखानों में बेचे.

कवर्धा: जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों में गन्ना पेराई का काम शुरू हो चुका है. सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया और भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर में इन दिनों गन्ना खरीदी की जा रही है. किसानों को गन्ना विक्रय करने के लिए टोकन जारी किया जा रहा है, लेकिन टोकन में लिखी शर्तों से किसान असमंजस की स्थिति में है. दरअसल इस बार कारखाना प्रबंधन ने COJ -85 गुणवत्ता के गन्ना खरीदने की शर्तें रखी हैं. इसे लेकर किसान परेशान हैं.

शक्कर कारखानों ने रखी गन्ना खरीदी को लेकर शर्तें

जिले के गन्ना किसान शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि जिले में विभिन्न गुणवत्ता के गन्नों का उत्पादन किया जाता है. लेकिन इस साल कारखाना प्रबंधन ने COJ-85 किस्म के ही गन्ना खरीदे जाने की बात कह रहा है. इसे लेकर किसानों को नुकसान होगा. वहीं इस मामले पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना में हर वैरायटी के गन्ने खरीदे जाएंगे, लेकिन परिपक्व गन्नों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

sugarcane purchase
गन्ना खरीदी

पढ़ें: बालोद: गन्ने की मिठास पर कोरोना की कड़वाहट, गन्ना विक्रताओं में छाई निराशा

कलेक्टर ने की अपाील

कारखाना कार्य क्षेत्र में गन्ने का सत्यापन कार्य कारखाना के फील्ड कर्मचारियों का दल गठित कर सर्वे और डाटा एंट्री का काम पूरा किया गया है. किसानों के गन्ना की परिपक्वता के अनुसार से कैलेंडरिंग कार्य गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदान किया जा रहा है. कारखाने की ओर से किसानों के बोए गए सभी गन्नों की प्रजातियों की खरीदी कारखाने की ओर से किया जाएगा, लेकिन पहले COJ-85 फिर COJ- 86 के बाद दूसरी प्रजातियों के गन्नों की खरीदी की जाएगी, जिससे परिपक्व गन्नों से पेराई कर क्वालिटी के आधार पर शक्कर बनाया जा सके. कलेक्टर ने किसानों से अपील कि है कि किसान साफ-सुथरा और परिपक्व गन्ना ही कारखानों में बेचे.

Last Updated : Dec 5, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.