कवर्धा: चिल्फी थाना क्षेत्र के कुंडापानी गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
बता दें कि मृत और घायल दोनों की हीअभी पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजन का पता लगाने में जुटी हुई है.