ETV Bharat / state

कवर्धा: प्यार में शख्स को मिला धोखा तो काट ली अपने हाथों की नस, हालत गंभीर - कवर्धा में प्रेमी ने की आत्महत्या की कोशिश

कवर्धा में एक शख्स ने प्यार में मिले धोखे से परेशान हो अपने हाथ के नस को ही काट लिया. शख्स को फिलहाल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया (man cut his hand vein in love In Kawardha condition critical) है.

lover attempted suicide in kawardha
कवर्धा में प्रेमी ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 3:13 PM IST

कवर्धा: कवर्धा में प्यार में मिले धोखे से आहत शख्स ने अपने हाथ के नस को काटकर आत्महत्या की कोशिश (man cut his hand vein in love In Kawardha condition critical) की. शख्स घायल अवस्था में नाले में पड़ा पाया गया. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने जिला अस्पताल में शख्स को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घुघरी मार्ग के अटल आवास के पास का है. यहां आज एक शख्स नाले में पड़ा पाया गया. आसपास रहने वाले लोगों ने अरुण सारथी नाम के शख्स को संदिग्ध अवस्था में पड़े देखा. मामले की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को नाला से बहार निकाल कर उसे पानी पिलाया. जिसके बाद शख्स ने प्रेमिका के छोड़कर जाने की बात बतायी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घायल युवक का नाम पता लेकर उसके परिजनों से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. फिलहाल शख्स का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: इश्क लड़ा कर धोखा देना पड़ सकता है भारी, पढ़ लें ये खबर

प्रेमिका ने छोड़ा साथ तो काट ली नस: बताया जा रहा है कि घायल युवक एक युवती से प्रेम करता है. कुछ दिन पहले युवती अपने दूसरे साथी के साथ शहर छोड़कर चली गई, जिसके बाद शख्स डिप्रेशन में चला गया. खुद को खत्म करने की सोच शख्स ने अपने दोनों हाथ के नस को ब्लेड से काट लिया. खून अधिक बहने के कारण वो बेहोश होकर गिर पड़ा.

कवर्धा: कवर्धा में प्यार में मिले धोखे से आहत शख्स ने अपने हाथ के नस को काटकर आत्महत्या की कोशिश (man cut his hand vein in love In Kawardha condition critical) की. शख्स घायल अवस्था में नाले में पड़ा पाया गया. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने जिला अस्पताल में शख्स को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घुघरी मार्ग के अटल आवास के पास का है. यहां आज एक शख्स नाले में पड़ा पाया गया. आसपास रहने वाले लोगों ने अरुण सारथी नाम के शख्स को संदिग्ध अवस्था में पड़े देखा. मामले की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को नाला से बहार निकाल कर उसे पानी पिलाया. जिसके बाद शख्स ने प्रेमिका के छोड़कर जाने की बात बतायी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घायल युवक का नाम पता लेकर उसके परिजनों से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. फिलहाल शख्स का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: इश्क लड़ा कर धोखा देना पड़ सकता है भारी, पढ़ लें ये खबर

प्रेमिका ने छोड़ा साथ तो काट ली नस: बताया जा रहा है कि घायल युवक एक युवती से प्रेम करता है. कुछ दिन पहले युवती अपने दूसरे साथी के साथ शहर छोड़कर चली गई, जिसके बाद शख्स डिप्रेशन में चला गया. खुद को खत्म करने की सोच शख्स ने अपने दोनों हाथ के नस को ब्लेड से काट लिया. खून अधिक बहने के कारण वो बेहोश होकर गिर पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.