कवर्धा: जिले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के खिलाफ फेसबुक में अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही जल्द से जल्द युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईश्वरी धुर्वे नाम के युवक पर फेसबुक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा युवक ने पीसीसी अध्यक्ष की अधिकारिक फेसबुक आईडी पर भी अश्लील टिप्पणी की है.
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा जल्द कार्रवाई नहीं करने पर कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.