कबीरधाम: पंडरिया के ग्राम पंचायत कुंडा में कंटेनमेंट जोन में नियमों की अनदेखी की जा रही है. गांव में लॉकडाउन होने के बाद भी दुकानें खोली जा रही है. राशन के अलावा सब्जी की दुकानें भी खुल रही है. लॉकडाउन के शुरुवाती दिनों ने सभी दुकानदारों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी थी.
पढे़ं- कवर्धा: कुंडा ग्राम पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी दुकानें बंद रखने के आदेश
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले कुछ व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद बीते 21 सितंबर को ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने खुद से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था, जिसमें ग्रामीण सहित व्यापारियों का सहयोग मिला, लेकिन मौजूदा स्थिति में आधे से ज्यादा दुकानें खोली जा रही है.
ये भी पढे़ं- कबीरधाम: शराब दुकान बंद कराने के लिए जनप्रतिनिधियों कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर के आदेशों की अनदेखी
ग्रामीणों की ओर से लॉकडाउन लगाने के बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कुंडा में 23 सितंबर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था, लेकिन मौजूदा स्थिति में कलेक्टर के आदेश को भी नजरअंदाज किया जा रहा है और दुकानदारों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ सकता है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे है. कंटेनमेंट जोन में दुकानों के बंद को लेकर मुनियादी नहीं कराई गई थी. वहीं प्रशासनिक अमला और पुलिस पेट्रोलिंग का दल दिन में एक भी बार गांव के हालात देखने नहीं पहुंच रहा है.