कवर्धा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय का धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री के नाम कवर्धा अस्पताल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो ने जिले के 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से पांच सूत्रीय मांग की है. साथ ही अस्पताल में अस्पताल में तत्काल स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार करने की मांग की है.
अस्पताल में अव्यवस्था
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले का प्रमुख अस्पताल इन दिनों घोर लापरवाही का शिकार हो गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस अस्पताल में दूर दराज के इलाके से लोग इलाज कराने आते हैं, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्था और सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें सही से इलाज नहीं मिल पाता है. जिसके कारण गरीब मरीजों को निजी और महंगे अस्पतालों में अपना इलाज कराना पड़ता है.
पढ़ें- राजधानी में फिर सक्रिय हुए चोर, ज्वैलरी शॉप से 4 लाख के जेवरात चोरी
शव रखने के लिए फ्रिजर नहीं
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां आने वाले मरीजों को स्टॉफ की कमी के कारण घंटों डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है. वहीं अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाये गए शव को रखने के लिए डीप फ्रीजर तक नहीं है. जिसके कारण पोस्टमार्टम के लिए रखे गए शव से दुर्गंध आने लगती है.
पढ़ें- कोंडागांव: कभी यहां गूंजता था पक्षियों का कलरव, अनदेखी ने इस जगह को वीरान कर दिया
ये है भाजयुमो की मांग
- बर्न यूनिट में एसी की सुविधा दी जाए
- मर्चुरी रूम का फ्रीजर सुधारा जाए
- पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के परिजनों की मदद की जाए
- समय पर शव का पोस्टमार्टम कर दिया जाए