कवर्धा: फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में दशरंगपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने केस में एक आरोपी को फर्जी दस्तावेज, सील और कम्प्यूटर के साथ गिरफ्तार किया है.
च्वॉइस सेंटर की आड़ में चल रहा था फर्जी प्रमाण का धंधा
गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि सिन्हा है. दशरंगपुर पुलिस के मुताबिक रवि च्वॉइस सेंटर चलाता था. च्वॉइस सेंटर की आड़ में रवि फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधंधा भी चला रहा था. पुलिस को मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए च्वॉइस सेंटर में छापेमार कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान मिले फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस में रवि को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रवि के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
तंबाकू मुक्त सरगुजा अभियान: शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचने पर FIR
भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद
दशरंगपुर चौकी प्रभारी डीएन यादव के मुताबिक आरोपी च्वॉइस सेंटर के आड़ में फर्जी प्रमाण पत्र बना रहा था. आरोपी रवि के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और कम्प्यूटर सील जब्त किया गया है. आरोपी के बयान के आधार पर उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनका फर्जी प्रमाण पत्र रवि ने बनाया है.