कवर्धा: जिले के चिल्फी पुलिस ने धुरसिंह बैगा के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी खुद की पत्नी, सास और साला ही निकले. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पत्नी से हुआ विवाद: पुलिस के मुताबिक 13 जून को धुरसिंह बैगा ग्राम पालक निवासी अपने ससुराल तुरैयाबहरा पत्नी को लेने गया था. हत्या की रात उसका उसकी पत्नी से शराब पीने के बाद विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी महतरीन बाई पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने मां मनकी बाई और भाई बृजलाल के साथ शव को पेंड में फांसी के फंदे पर लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गला दबाकर हत्या होना बताया गया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ किया तो पत्नी सहित तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
"चिल्फी थाना अंतर्गत बीते दिनों 13 जून को मृतक आरोपी ब्रिजलाल बैगा ने पुलिस को सूचना दिया की उसका जीजी पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो शव को देखने पर मौत संदिग्ध लग रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पत्नी और ससुरालवालों से पुछताछ की. लेकिन सभी पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन जब मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण गला दबाने से मौत होना बताया. जिसपर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास से कड़ाई से पुछताछ की, तो उसकी पत्नी ने जुर्म कुबूल कर अपनी मां और भाई के साथ हत्या करना स्वीकार कर लिया.": एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी
तीनों आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.