कवर्धा: कवर्धा में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ना ही कोई व्यक्ति ट्रक पलटने से घायल हुआ है. घटना के बाद से चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए थे. हालांकि बाद में वे वापस आ गया. घटना के बाद से ही सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
जानिए कैसे हुआ हादसा: दरअसल, ये पूरा वाकया कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र का है. चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के नागमोरी घाट पर गैस सिलेंडर से भरी ट्रक पलट गई. ये ट्रक रायपुर से लोड होकर मध्य प्रदेश के बिछाया गांव जा रही थी.इसी दौरान चिल्फी के नागमोरी घाट के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.
कबीरधाम में लोहे से लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी |
जनकपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा |
रायगढ़ में कोयले से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर लगा जाम |
दुर्घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. मौके पर एचपी गैस सिलेंडर से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई थी. वाहन को सड़क से हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया है. -पुलिसकर्मी, डायल 112
ब्लास्ट होने के डर से भागे चालक: ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर वाहन छोड़कर फरार हो गए. दोनों को डर था कि कहीं ब्लास्ट न हो जाए. पुलिस के आने के बाद दोनों वापस वापस आ गए. पुलिस ने क्रेन को बुलाया और वाहन को जल्द हटाने की तैयारी शुरू की. इस दौरान पूरा सड़क जाम हो गया. हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.