कवर्धा/पंडरिया: थाना चिल्फी क्षेत्र में शुक्रवार को महिला का शव प्राप्त होने की सूचना पर थाना चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर मामला जांच में लिया. प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु असामान्य स्थिति में होना पाए जाने से मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसकी रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु किसी प्राणघातक वार से होने की बात सामने आने पर केस दर्ज कर पड़ताल की गई, जिसमें मृतका का पति ही उसका कातिल निकला, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दिया ठोस आधार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राप्त तथ्य के आधार पर मर्ग जांच पर अपराध कायम किया गया. आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया. थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बद्येल ने थाना चिल्फी में अपराध कायम कर मृतका का मृत्यु के अज्ञात कारणों की पतासाजी के लिए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ किया."
पति पत्नी में अक्सर होता था विवाद: मनीषा ठाकुर रावटे के मुताबिक "मृतका का उसके पति के साथ अक्सर वाद-विवाद होता है और घटना के दिन भी पति-पत्नि के मध्य वाद-विवाद हुआ है, कि उपरोक्त जानकारी के आधार पर मृतिका के पति राजू विश्वकर्मा से पूछताछ करने पर बताया कि इसका और इसकी पत्नी रेखा बाई के मध्य आपसी वाद-विवाद होते रहता था. 16 फरवरी को वह बिना बताये मड़ई मेला चली गई थी. पति ने पूछा तो विवाद बढ़ने लगा. आरोपी ने आक्रोशित होकर पास में पड़े बांस के डंडे से ताबड़तोड़ वार किया, रेखा बेहोश हो गई. कुछ देर तक आरोपी द्वारा उसे होश में लाने का प्रयास किया. परंतु उसका शरीर शरीर ठंडा पड़ गया था."
घरवालों को गिरने से मौत होना बताया: पुलिस के मुताबिक "घटना को छिपाने के लिए उसके पहने हुए कपड़े को बदलकर निकल रहे खून को धोकर उसके परिवार वालों को पत्नी रेखा बाई की गिरने से मृत्यु हो जाने की जानकारी दिया. पुलिस ने उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया"