कवर्धा/पंडरिया: कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत एक सिरफिरे पति ने मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या कर डाली. मामले की किसी को भनक ना लगे इसलिए पत्नी का मिर्गी से मौत होना बताकर शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को हत्या का खुलासा किया है.
7 फरवरी की है घटना: पूरा मामला चिल्फी थाना के ग्राम राजाढार का है, जहां के सुरेश बैगा ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी इंद्रावती की 7 फरवरी को खाना नहीं बनाने के मामूली विवाद में डंडे से पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद मामले को छिपाते हुए परिजन और रिश्तेदार को पत्नी की मिर्गी आने से गिरकर मौत होना बताया. आरोपी ने ग्राम राजाढार के शमशान घाट में शव का कफन दफन भी कर दिया.
पिता के संदेह ने खोला राज, पहुंचाया जेल: बाद में संदेह होने पर मृतका के पिता सखरू बैगा ने इसकी शिकायत थाने में की. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विकास बघेल ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर त्वरित जांच शुरू की. पति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया और पुलिस को गुमराह करने का बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हत्या की धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई मारपीट की पुष्टि: पुलिस के अनुसार "हत्या की आशंका में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बोडला द्वारा कब्र खोदकर शव निकालने का आदेश लिया गया. कार्यपालिक दण्डाधिकारी, नायब तहसीलदार बोडला ओपी मिश्रा की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाल कर शव का पंचनामा कर सीएचसी बोडला में पीएम कराया गया. डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में हत्या का संदेह जताया. शरीर पर चोट के निशान गिरने से नहीं बल्कि पिटाई के लग रहे थे. इस पर मृतका के पति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया. इकरारनामे के बाद हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी आरोपी की निशानदेही पर जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है."