कवर्धा: कलेक्टर अवनीश शरण ने वनांचल क्षेत्रों के स्कूल, आंगनबाड़ी और आश्रम-छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आश्रम-छात्रावासों में पर्याप्त कम्बल और अन्य सुविधा के लिए आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को प्रबंध करने के निर्देश दिए.साथ ही कलेक्टर ने आश्रम के बच्चों के साथ भोजन भी किया.
कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने पंडरिया विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में बिरनपुर प्राथमिक स्कूल, लिमहाईपुर आंगनबाड़ी, पोलमी प्री मैक्ट्रिक बालक छात्रावास और विशेष पिछड़ी बैगा जाति के लिए संचालित बालक-बालिका आश्रम का औचक निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को दिए निर्देश
कलेक्टर शरण ने आश्रम-छात्रावासों का निरीक्षण करते हुए वहां के बच्चों से बातचीत की.साथ ही सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी भी ली. उन्होंने आश्रम-छात्रावासों में ठंड से बचाव के लिए वहां उपलब्ध कम्बल-ब्लैंकेट की जानकारी ली. साथ ही कलेक्टर ने आदिमजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को जिले के सभी आश्रम-छात्रावासों में एक सप्ताह के अंदर ठंड से बचाव के लिए कम्बल - ब्लैंकेट प्रबंध कराने के निर्देश दिए.
पढ़े:DIG रतनलाल डांगी का कवर्धा दौरा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
कलेक्टर ने आश्रम में बैगा बच्चों के साथ किया भोजन
वनांचल क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थाओं के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने पोलमी में संचालित विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बालक-बालिका आश्रम में बैगा बच्चों के साथ भोजन किया. बैगा बच्चों में मंत्रोउच्चारण के साथ भोजन की शुरुआत की. उन्होंने भोजन के बाद बच्चों से चर्चा कर आवश्यक जानकारियां भी ली.