कवर्धा: जिले के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने अनूठे अंदाज में सोशल एक्सपेरिमेंट (सामाजिक प्रयोग) से लोगों को प्रशासन के करीब लाने के उद्देश्य से अपना वाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया है.
किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या भेजें
कलेक्टर ने लोगों से अनुरोध भी किया है कि, जिले के किसी भी विभाग से जुड़ी कोई भी समस्या या शिकायत होने पर, एक या दो फोटोग्राफ के साथ 9479118118 पर संदेश भेजें. आपकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा.
अलग अंदाज के लिए जाने जाते है अवनीश
बता दें कि 2009 बैच के आईएएस अफसर, वर्तमान में कबीरधाम जिले के कलेक्टर अपने अनूठे अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इन्होंने बीते दिनों बलरामपुर कलेक्टर रहते अपनी बेटी को आंगनबाड़ी केंद्र में और बाद में सरकारी स्कूल में दाखिल कराया था. साथ ही कबीरधाम कलेक्टर रहते हुए भी बेटी को सरकारी स्कूल मे दाखिला कराया है. कलेक्टर अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला कराने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे. साथ ही पूरे देश में उनको सरहाना मिली थी.