ETV Bharat / state

कवर्धा: शहर को किया जा रहा सैनिटाइज, मंत्री मो. अकबर खुद कर रहे मॉनिटरिंग - Mohammad akbar corona virus control activity

कवर्धा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला और नगरीय प्रशासन की ओर से शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिस पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर नजर बनाए हुए हैं.

kawardha-city-is-sanitized-by-urban-administration
कवर्धा में सेनिटाइजेशन
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:56 AM IST

कवर्धाः कोरोना संक्रमण (covid -19) की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन की ओर से हरसभंव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत नगर निगम की टीम शहर के सभी वार्डों, गली-मोहल्लों में सैनेटाइजिंग का काम कर रही है. कोरोना जैसी महामारी और शहर में फैलने वाली अन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी लगातार छिड़काव किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में शहर को पूरी तरह सैनिटाइज कर लिया जाएगा.

कवर्धा में सैनिटाइजेशन

निगम अमला फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है. जिन गलियों में फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पा रही है, वहां पानी टैंकर के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा. शनिवार को 1 से 8 वार्डों तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. इसके बाद वार्ड क्रमांक 9 से 18 और 19 से 27 तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.

कार्यों पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की नजर

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों पर प्रतिदिन नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि नगरपालिका की स्वास्थ्य टीम की ओर से भी कोरोना वायरस रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार से ही नगर के सभी वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. साथ ही साफ-सफाई और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

कवर्धाः कोरोना संक्रमण (covid -19) की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन की ओर से हरसभंव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत नगर निगम की टीम शहर के सभी वार्डों, गली-मोहल्लों में सैनेटाइजिंग का काम कर रही है. कोरोना जैसी महामारी और शहर में फैलने वाली अन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी लगातार छिड़काव किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में शहर को पूरी तरह सैनिटाइज कर लिया जाएगा.

कवर्धा में सैनिटाइजेशन

निगम अमला फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है. जिन गलियों में फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पा रही है, वहां पानी टैंकर के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा. शनिवार को 1 से 8 वार्डों तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. इसके बाद वार्ड क्रमांक 9 से 18 और 19 से 27 तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.

कार्यों पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की नजर

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों पर प्रतिदिन नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि नगरपालिका की स्वास्थ्य टीम की ओर से भी कोरोना वायरस रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार से ही नगर के सभी वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. साथ ही साफ-सफाई और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.