ETV Bharat / state

कवर्धा के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का टीवी कम्प्यूटर जलकर खाक - लाखों का सामान जलकर खाक

कवर्धा के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है.

Fire broke out in Kawardha
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 10:50 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

कवर्धा: मंगलवार को कवर्धा के लोहारा नाका चौक पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतना तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा इलेक्ट्रॉनिक शॉप धूं धूंकर जलने लगा. दुकान में लगी आग से लाखों का टीवी, कम्प्यूटर समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है. वहीं सूचना के बाद देर से पहुंचने की वजह से फायर बिग्रेड की टीम को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी गई.

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग: घटना कवर्धा सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहारा नाका चौक की है. जहां आशीष टीवी कम्प्यूटर रिपेयरिंग दुकान है. मंगलवार रात साढ़े आठ बजे अचानक बंद दुकान में आग लग गई. दुकान से आग कि लपटें निकलते देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को फोन कर जानकारी दी. दुकान मालिक ने आकर दुकान का शटर उठाया, तो आग पूरी तरह दुकान में फैल चुकी थी. जिसके बाद आग बुझाने दमकल को सूचना दिया गया.

आग में लाखों का समान जलकर खाक: दमकल को सूचना देने के आधे घंटे बाद फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. तब तक आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था. शॉप में रखे टीवी कम्प्यूटर समेत लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर खाक हो गए थे. बताया जा रहा है कि दुकान का मालिक आशीष रोज की तरह अपनी दुकान 08 बजे बंद कर घर गया. उसके जाने के लगभग आधे घंटे बाद उसकी दुकान से आग कि लपटें निकली. जिसे पड़ोसियों ने देखा और दुकान मालिक को सूचित किया.

Jagdalpur Police Arrests Bookie: बस्तर विधानसभा चुनाव के बीच जगदलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 सटोरियों से बरामद किए 38 लाख रुपये
korba News दीपावली और दूसरे चरण के चुनाव से पहले कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44 लाख का पटाखा जब्त
Hemp Cultivators Arrested In Balrampur : खेत में सब्जी की जगह उगा रहे थे गांजा, फसल कटने से पहले ही पहुंच गए जेल


समय पर नहीं पहुंची दमकल की टीम: आग की लपटें देखते ही पड़ोसी दुकान मालिक और फायरबिग्रेड को सूचना दिया गया. लेकिन फायर बिग्रेड की टीम सूचना देने के लगभग आधे घंटे बाद पहुंची. जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया. आग इतनी भयानक थी कि अगल बगल की दुकानों को भी अपने चपेट में ले सकती थी. दमकल की टीम को गुस्साए लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस की टीम भी वहां पहुंची और भीड़ को काबू किया.

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

कवर्धा: मंगलवार को कवर्धा के लोहारा नाका चौक पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतना तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा इलेक्ट्रॉनिक शॉप धूं धूंकर जलने लगा. दुकान में लगी आग से लाखों का टीवी, कम्प्यूटर समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है. वहीं सूचना के बाद देर से पहुंचने की वजह से फायर बिग्रेड की टीम को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी गई.

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग: घटना कवर्धा सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहारा नाका चौक की है. जहां आशीष टीवी कम्प्यूटर रिपेयरिंग दुकान है. मंगलवार रात साढ़े आठ बजे अचानक बंद दुकान में आग लग गई. दुकान से आग कि लपटें निकलते देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को फोन कर जानकारी दी. दुकान मालिक ने आकर दुकान का शटर उठाया, तो आग पूरी तरह दुकान में फैल चुकी थी. जिसके बाद आग बुझाने दमकल को सूचना दिया गया.

आग में लाखों का समान जलकर खाक: दमकल को सूचना देने के आधे घंटे बाद फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. तब तक आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था. शॉप में रखे टीवी कम्प्यूटर समेत लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर खाक हो गए थे. बताया जा रहा है कि दुकान का मालिक आशीष रोज की तरह अपनी दुकान 08 बजे बंद कर घर गया. उसके जाने के लगभग आधे घंटे बाद उसकी दुकान से आग कि लपटें निकली. जिसे पड़ोसियों ने देखा और दुकान मालिक को सूचित किया.

Jagdalpur Police Arrests Bookie: बस्तर विधानसभा चुनाव के बीच जगदलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 सटोरियों से बरामद किए 38 लाख रुपये
korba News दीपावली और दूसरे चरण के चुनाव से पहले कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44 लाख का पटाखा जब्त
Hemp Cultivators Arrested In Balrampur : खेत में सब्जी की जगह उगा रहे थे गांजा, फसल कटने से पहले ही पहुंच गए जेल


समय पर नहीं पहुंची दमकल की टीम: आग की लपटें देखते ही पड़ोसी दुकान मालिक और फायरबिग्रेड को सूचना दिया गया. लेकिन फायर बिग्रेड की टीम सूचना देने के लगभग आधे घंटे बाद पहुंची. जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया. आग इतनी भयानक थी कि अगल बगल की दुकानों को भी अपने चपेट में ले सकती थी. दमकल की टीम को गुस्साए लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस की टीम भी वहां पहुंची और भीड़ को काबू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.