कवर्धा: राजनांदगांव जिले की रहने वाली युवती को अक्सर सिर में दर्द होता था. डॉक्टरी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा था. इस दौरान युवती को कबीरधाम जिले के एक गांव में बाबा के बारे में पता चला. जो झाड़-फूंक कर बीमारी दूर करने का दावा करता था. युवती इस बात को सुनकर घरवालों को बिना बताए उसके पास इलाज कराने पहुंच गई.
झाड़फूंक की आड़ में रेप: 29 नवंबर को युवती अपनी सहेली के साथ पाखंडी बाबा के पास पहुंची और उसे अपनी समस्या बताई. जिसके बाद बाबा युवती को अकेले एक कमरे में ले गया और इलाज के नाम पर पानी में नशीली दवा मिलाकर युवती को पिला दिया. जिससे युवती बेहोश हो गई लगभग दो घंटे बाद युवती को जब होश आया तो उसके कपड़े बिखरे हुए थे. उसे अपने साथ अनाचार होने का एहसास हुआ. युवती शोर मचाने लगी .जिसपर आरोपी बाबा ने युवती को किसी से कुछ कहने पर झाड़-फूंक से जान से मारने की धमकी दी. जिससे युवती डर गई और चुपचाप अपने गांव लौट गई. Kawardha crime news
कवर्धा पुलिस ने बाबा को पकड़ा: कुछ दिनों बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजन 22 दिसंबर को कवर्धा सिटी कोतवाली पहुंचे. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया कि आरोपी बाबा को हिरासत में ले लिया है. पूछताड़ कर आगे की कार्रवाई जारी है.