ETV Bharat / state

Pandariya crime news : अंतरराज्यीय चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, लाखों की हुई थी चोरी - Pandariya Police

कवर्धा की पंडरिया पुलिस ने चोरी की दो अलग अलग घटनाओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश निवासी हैं. वे पहले से ही जेल में सजा काट रहे थे.

interstate-pickpocket-arrested
अंतरराज्यीय उठाईगिर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:55 PM IST

कवर्धा:पंडरिया और कुकदूर थाना क्षेत्र में उठाईगिरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पहले से ही चोरी के मामले में जेल की हवा खा रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों का पता ठिकाना मालूम किया.लेकिन पहले से ही गिरफ्तार हो जाने की सूचना मिलने पर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर कवर्धा लाया गया.जहां दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

किसान को बनाया था निशाना : सुखदेव प्रसाद चंद्रवंशी 3 जून 2022 को केसीसी पैसा निकलवाने भारतीय स्टेट बैंक पंडरिया आया था.जहां बैंक से 1 लाख 75000 कैश निकालने के बाद झोले लेकर अपने मोटरसाइकिल से धान बीज खरीदने कुकदूर रोड पंजाब एजेंसी गया.इस दौरान उसने पैसों को अपनी गाड़ी की डिक्की में रख दिया. इसके बाद वो बीज खरीदने के लिए दुकान में गया. लेकिन वापस लौटने पर उसकी गाड़ी में रखे पैसे और कागजात दोनों ही नदारद थे.जिसकी रिपोर्ट पंडरिया थाने में दर्ज कराई गई.

कहां हुई दूसरी घटना : वहीं दूसरा मामला थाना कुकदूर क्षेत्र के निवासी केदारनाथ माठले के साथ घटी 11 जनवरी 2023 को धान बिक्री का पैसा निकलवाने और केसीसी का पैसा जमा करने केदारनाथ जिला सहकारी बैंक कुकदूर गया था. बैंक से बिक्री का 2 लाख 50000 पैसे निकालने के बाद मोटरसाइकिल से लोन का पैसा जमा करने के लिए ग्रामीण बैंक कुई गया. जहां लोन का पैसा जमा नहीं होने से बाजार में एटीएम के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी लेने बाजार गया. सब्जी खरीद कर वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आकर देखा तो डिक्की से 2 लाख 50 हजार रुपए और दस्तावेज को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था.

पुलिस ने शुरु की पतासाजी : दोनों चोरी की घटनाओं में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में टीम गठित की गई. सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए गए. जिसमें आरोपियों की पहचान अनुपपुर भोलगढ़ निवासी सुमीत कंजर और संजय कंजर के रूप में हुई थी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम अनूपपुर रवाना हुई. जिस पर अनूपपुर थाना से जानकारी मिली कि नट गिरोह के दो सदस्य सुमित कंजर और संजय कंजर सीधी थाना पुलिस के द्वारा अरेस्ट किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- टीचर नाबालिग छात्राओं को भेजता था अश्लील मैसेज, शिकायत के बाद गिरफ्तार

सीधी जाकर दोनों से हुई पूछताछ : सीधी में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी होने पर थाना पंडरिया और कुकदूर से टीम गठित कर सीधी सिटी कोतवाली मध्यप्रदेश जाकर गिरफ्तार आरोपी सुमित कंजर और संजय कंजर से पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों ने घटना करना स्वीकार किया. जिन्हे प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर पंडरिया न्यायालय पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई.आरोपियों ने बताया कि वो इसी तरह अलग अलग राज्यों में जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

अंतरराज्यीय उठाईगिर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

कवर्धा:पंडरिया और कुकदूर थाना क्षेत्र में उठाईगिरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पहले से ही चोरी के मामले में जेल की हवा खा रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों का पता ठिकाना मालूम किया.लेकिन पहले से ही गिरफ्तार हो जाने की सूचना मिलने पर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर कवर्धा लाया गया.जहां दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

किसान को बनाया था निशाना : सुखदेव प्रसाद चंद्रवंशी 3 जून 2022 को केसीसी पैसा निकलवाने भारतीय स्टेट बैंक पंडरिया आया था.जहां बैंक से 1 लाख 75000 कैश निकालने के बाद झोले लेकर अपने मोटरसाइकिल से धान बीज खरीदने कुकदूर रोड पंजाब एजेंसी गया.इस दौरान उसने पैसों को अपनी गाड़ी की डिक्की में रख दिया. इसके बाद वो बीज खरीदने के लिए दुकान में गया. लेकिन वापस लौटने पर उसकी गाड़ी में रखे पैसे और कागजात दोनों ही नदारद थे.जिसकी रिपोर्ट पंडरिया थाने में दर्ज कराई गई.

कहां हुई दूसरी घटना : वहीं दूसरा मामला थाना कुकदूर क्षेत्र के निवासी केदारनाथ माठले के साथ घटी 11 जनवरी 2023 को धान बिक्री का पैसा निकलवाने और केसीसी का पैसा जमा करने केदारनाथ जिला सहकारी बैंक कुकदूर गया था. बैंक से बिक्री का 2 लाख 50000 पैसे निकालने के बाद मोटरसाइकिल से लोन का पैसा जमा करने के लिए ग्रामीण बैंक कुई गया. जहां लोन का पैसा जमा नहीं होने से बाजार में एटीएम के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी लेने बाजार गया. सब्जी खरीद कर वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आकर देखा तो डिक्की से 2 लाख 50 हजार रुपए और दस्तावेज को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था.

पुलिस ने शुरु की पतासाजी : दोनों चोरी की घटनाओं में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में टीम गठित की गई. सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए गए. जिसमें आरोपियों की पहचान अनुपपुर भोलगढ़ निवासी सुमीत कंजर और संजय कंजर के रूप में हुई थी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम अनूपपुर रवाना हुई. जिस पर अनूपपुर थाना से जानकारी मिली कि नट गिरोह के दो सदस्य सुमित कंजर और संजय कंजर सीधी थाना पुलिस के द्वारा अरेस्ट किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- टीचर नाबालिग छात्राओं को भेजता था अश्लील मैसेज, शिकायत के बाद गिरफ्तार

सीधी जाकर दोनों से हुई पूछताछ : सीधी में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी होने पर थाना पंडरिया और कुकदूर से टीम गठित कर सीधी सिटी कोतवाली मध्यप्रदेश जाकर गिरफ्तार आरोपी सुमित कंजर और संजय कंजर से पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों ने घटना करना स्वीकार किया. जिन्हे प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर पंडरिया न्यायालय पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई.आरोपियों ने बताया कि वो इसी तरह अलग अलग राज्यों में जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.