पंडरिया: पंडरिया एसडीएम, सीईओ और तहसीलदार ने पटवारी और ग्राम पंचायत सचिवों को गौठानों के लिए निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में गौठान योजना को शुरू करना है. अभी तक जहां भी योजना का संचालन नहीं हुआ है वहां गौठान निर्माण योजना को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की पहल करें.
पंडरिया में हुई बैठक
पंडरिया ब्लॉक के सामुदायिक भवन में पंडरिया एसडीएम, सीईओ, तहसीलदार, कुंडा के नायब तहसीलदार, कुकदूर नायब तहसीलदार और अन्य नायब तहसीलदार ने समुदायिक भवन पंडरिया में आपात बैठक की है. हल्का पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव को को कहा गया है कि अब तक गौठान का निर्माण जिन इलाकों में नहीं हुआ है, वहां शासन की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर काम शुरू किया जाए. दिशा निर्देश जारी कर जल्द से जल्द जगह चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है.
कोरबा: पटवारी पर हमला करने वाली पूर्व महिला पंच गिरफ्तार
कार्रवाई के भी निर्देश
एसडीएम पंडरिया ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर सभागार में सभा बुलाई गई थी. पंडरिया ब्लॉक के हल्का नंबर पटवारी के साथ-साथ ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत सचिवों को बुलाकर जनकारी ली गई. साथ ही योजना को सुचारू करने में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेते हुए उन्हें शासन की जमीन को चिन्हित कर उक्त जगह पर गोठान निर्माण कराने की दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं शासन की जमीनों पर जहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.