कवर्धा : वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. छापेमार कारवाई में कीमती सागौन के 82 चिरान बरामद किए गए. मामला कवर्धा वन परिक्षेत्र के खुटू गांव का है जहां वन विभाग की टीम ने शिक्षक हुकुम भास्कर के घर से अवैध लकड़ी जब्त की है.
दरअसल, रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की शहर से एक किलोमीटर दूर खुटू रोड में शिक्षक हुकुम भास्कर के मकान में सागौन की अवैध लकड़ी रखी हुई है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी में 82 नग सागौन का सिलपट जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि शिक्षक लंबे समय से सागौन की लकड़ी बेचने का काम कर रहा है. शिक्षक तस्करों से कम कीमत में लकड़ी खरीद कर फर्नीचर बनाने वाले दुकानदार को बेचा करता था.